दिशा पटानी ने छलांग लगाते हुए जमीन पर की शानदार लैंडिंग, एक्ट्रेस के Video ने मचाई धूम

दिशा पटानी का एक वीडियो सोशल मीडिया अपर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो बैकफ्लिप करते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिशा पटानी का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी अपने फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दिशा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं. अकसर उनके जिम के वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं. उनके जबरदस्त स्टंट फैन्स को खूब पसंद आते हैं. जिम में प्रैक्टिस करते हुए वो अपने स्टंट के वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. वहीं उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बैकफ्लिप करते हुए नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

दिशा पटानी ने जिम का वीडियो किया शेयर

दिशा पटानी ने अपना ये शानदार वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में उन्हें जिम में बैकफ्लिप करते देखा जा सकता है. वीडियो में उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहना हुआ है. उन्होंने अपने बालों का पोनीटेल बनाया हुआ हैं. वीडियो में दिशा बड़े ही शानदार अंदाज कूदती हैं, वो जोर से घूमते हुए चटाई पर शानदार तरीके से उतरती हैं. दिशा का ये जबरदस्त बैकफ्लिप को देख फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इस वीडियो पर अब तक 201 हजार और 1,807 हजार कमेंट आ चुके हैं.

Advertisement

दिशा पटानी का करियर

दिशा पटानी हाल ही में सलमान खान अभिनीत फिल्म 'राधे' में नजर आई थीं. फिल्म में इनके अलावा जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी भी हैं. इस फिल्म में दिशा को सलमान खान के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. इसके बाद वो जल्द ही जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं, जबकि एकता कपूर और भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट