बॉलीवुड के बाद दिशा पाटनी चली हॉलीवुड की राह, इस मशहूर डायरेक्टर की फिल्म में आएंगी नजर

दिशा पाटनी अब हॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार हैं! वे ऑस्कर विजेता केविन स्पेसी की 20 साल बाद डायरेक्टोरियल वापसी वाली फिल्म होलीगार्ड्स में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड के बाद दिशा पाटनी चली हॉलीवुड की राह
नई दिल्ली:

दिशा पाटनी अब हॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार हैं! वे ऑस्कर विजेता केविन स्पेसी की 20 साल बाद डायरेक्टोरियल वापसी वाली फिल्म होलीगार्ड्स में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. यह एक सुपरनैचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी शूटिंग मैक्सिको में हुई है. इस फिल्म में दिशा के साथ कई बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारे नजर आएंगे, लेकिन दिशा की मौजूदगी हर किसी का ध्यान खींच रही है. होलीगार्ड्स में दिशा, हॉलीवुड के दिग्गज सितारों जैसे डॉल्फ लुंडग्रेन (रॉकी IV, द एक्सपेंडेबल्स), टायरेस गिब्सन (फास्ट एंड फ्यूरियस), और ब्रियाना हिल्डेब्रांड (डेडपूल, लूसिफर) के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. यह फिल्म स्टैटिगार्ड्स बनाम होलीगार्ड्स नामक एक फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जो हाई-वोल्टेज सुपरनैचुरल एक्शन का वादा करती है. पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान ही यह फिल्म खूब चर्चा में है.

कुछ समय पहले दिशा की एक बीटीएस (बिहाइंड-द-सीन्स) तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई थी, जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया. इस साल जनवरी में दिशा, टायरेस गिब्सन और हैरी गुडविन्स के साथ मैक्सिको के डुरंगो में शो के पायलट की शूटिंग के लिए पहुंची थीं. एक इंडस्ट्री सूत्र ने बताया, “दिशा के सीन शानदार हैं. उनके हिस्सों का विजुअल इतना कमाल का है कि फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.” वहीं, भारत में दिशा अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल के लिए भी तैयार हैं, जो मशहूर वेलकम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: कैसे एक Blacklisted कंपनी को मिला ठेका |SSC Student Protest|Khabron Ki Khabar