हसीन नजारों के बीच चिल करती नजर आईं मौनी रॉय, शेयर किए फोटो और वीडियो तो BFF दिशा पाटनी ने कह दी यह बात

मौनी रॉय और दिशा पाटनी इन बेस्ट फ्रेंड बनी हुई हैं. हाल ही में मौनी रॉय ने जब मायामी में चिल करते हुए अपनी फोटो शेयर की तो दिशा पाटनी का यूं कमेंट आया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिशा पाटनी और मौनी रॉय बने बेस्ट फ्रेंड
नई दिल्ली:

दिशा पाटनी और मौनी रॉय इन दिनों बेस्टफ्रेंड बनी हुई हैं. उन दोनों की दोस्ती को पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बखूबी देखा भी जा सकता है. वह लगातार एक साथ फोटो शेयर कर रहे हैं और उनके केमेस्ट्री बेस्ट फ्रेंड्स वाली है. वैसे भी वह इन दिनों अक्षय कुमार और अन्य साथियों के साथ अमेरिका में टूर पर हैं. इस दौरान मौनी रॉय लगातार क्वालिटी समय गुजार रही हैं. जिसकी फोटो और वीडियो वह लगातार अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में मौनी रॉय ने दिशा पाटनी के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने मायामी के समुद्र में चिल करते हिए कुछ फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, जिन पर दिशा पाटनी समेत कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट्स भी किए हैं.

मौनी रॉय ने अमेरिका का मायामी शहर के समुद्र तट से एक वीडियो शेयर किया था और इसमें वह पानी में चिल करती नजर आ रही थीं. इस वीडियो पर उन्होंने हैलो मायामी कैप्शन भी दिया था. इस वीडियो पर दिशा पाटनी ने कमेंट करते हुए उन्हें सो हॉट लिखा था. इस वीडियो को कुछ ही देर में इंस्टाग्राम पर लगभग तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए थे. इसके बाद मौनी रॉय ने इसी समुद्र तट की कुछ शानदार तस्वीरें भी फैन्स के साथ शेयर की इन फोटो पर मंदिरा बेदी और दिशा पाटनी के कमेंट आए. इस तरह मौनी रॉय के इस क्वालिटी टाइम की फोटो को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि मौनी रॉय को टेलीविजन की फेमस इच्छाधारी नागिन के तौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने नागिन के किरदार को जिस तरह से परदे पर उतारा था, उसे काफी पसंद किया गया. यही नहीं, उन्हें अभी तक की बेस्ट नागिन भी कहा जाता है. फिल्मों की बात करें तो वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में नजर आई थीं.

Advertisement
Advertisement

दिशा पाटनी की आखिरी रिलीज फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थी. इसके बाद वह योद्धा में नजर आएंगी. यही नहीं, वह तमिल फिल्म 'शिवा' और तेलुगू फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में भी काम कर रही हैं. इस तरह आने वाले समय में वह कुछ हटकर किरदारों में दिख सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?
Topics mentioned in this article