फिल्मों में अपने सीन देख आंखे बंद कर लेती हैं दिशा पाटनी, बताया क्यों करती हैं ऐसा

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी इन दिनों अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दिशा पाटनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिशा पटानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी इन दिनों अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दिशा पाटनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं. इस बीच उन्होंने फिल्मों में अपनी एक्टिंग को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि फिल्मों में वह अपने हर सीन से काफी 'नफरत' करती हैं. इतना ही नहीं दिशा पाटनी ने दावा किया है कि वह पर्दे पर जब खुद दो देखती हैं तो आंखे बंद कर लेती हैं. 

यह बात अभिनेत्री ने फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन के दौरान कही है. अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार दिशा पाटनी ने कहा है कि पर्दे पर खुद की एक्टिंग को देख आंखे बंद कर लेती हैं. दिशा पाटनी से आम धारणा के बारे में पूछा कि वह हर मायने में परफेक्ट हैं. अभिनेत्री ने तुरंत जवाब दिया कि वह लगभग हर बार जब भी वह खुद को स्क्रीन पर देखती है, बस अपनी आंखें बंद कर लेती है. इसके पीछे का कारण बताते हुए दिशा पाटनी ने कहा है उन्हें लगता है कि उन्हें इसमें कुछ भी पसंद नहीं है.

आपको बता दें कि मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म एक विलेन रिटर्न्स इस महीने 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में दिशा पाटनी के साथ अभिनेता जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया. यह फिल्म साल 2014 में एक्शन थ्रिलर 'एक विलेन' की अगली कड़ी है. 'एक विलेन' में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख प्रमुख भूमिकाओं में थे.

Advertisement

सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन: सूत्र

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: RJD के निशाने पर Deputy CM Vijay Sinha, ये है वजह | Tejashwi Yadav