जिस सलमान खान की वजह से चला करियर, उसी को इस सुपरहिट फिल्म में डायरेक्टर ने नहीं किया कास्ट, 8 करोड़ की मूवी ने कमाए थे 53 करोड़

साल 2006 में आई फिल्म विवाह में सूरज बड़जात्या ने सलमान को कास्ट नहीं किया. इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा हाल ही में सूरज बड़जात्या ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवाह में नजर आए थे शाहिद कपूर
नई दिल्ली:

फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या और सुपरस्टार सलमान खान की जोड़ी जब भी एक साथ आई हैं धमाल हुआ है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाया है. मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, जैसी हिट फिल्में इसका उदाहरण हैं. हालांकि साल 2006 में आई फिल्म विवाह में सूरज बड़जात्या ने सलमान को कास्ट नहीं किया. इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा हाल ही में सूरज बड़जात्या ने किया है. डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में सूरज बड़जात्या ने बताया कि उन्होंने सलमान के बजाय शाहिद को क्यों चुना.

उन्होंने कहा, "मैं प्रेम की दीवानी हूं के फ्लॉप होने के बाद, सलमान ने फोन किया और कहा 'चलो कुछ काम करते हैं'. लेकिन उस समय, मेरे पास सलमान के लिए कोई कहानी नहीं थी और यह (विवाह) एक ऐसी कहानी थी जो मेरे पिता ने मुझे दी थी." अपने शुरुआती सालों से ही सूरज ने तय कर लिया था कि वह अपने करियर में "समझौता नहीं करेंगे".

ये थी सलमान को ना कास्ट करने की वजह

सूरज बड़जात्या ने आगे कहा, "जब मैंने तय किया कि मैं विवाह बनाना चाहता हूं, तो मुझे पता था कि सलमान यहां फिट नहीं होंगे क्योंकि वे एक बड़े स्टार थे... इसमें मासूमियत चाहिए, उम्र चाहिए और उम्र तो किसी की रुकेगी नहीं. तो फिर ये शाहिद और अमृता की कास्टिंग हुई."

Advertisement

फिल्कीम ने  थी बंपर कमाई

बता दें कि विवाह नवंबर 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को मिली-जुली समीक्षा मिली, लेकिन दर्शकों के अच्छे रिस्पांस फिल्म विवाह को ब्लॉकबस्टर बना दिया. 8 करोड़ रुपये के कथित बजट में बनी इस फिल्म ने 53 करोड़ रुपये कमाए. सूरज बड़जात्या जल्द ही ‘बड़ा नाम करेंगे' सीरीज के साथ ओटीटी की दुनिया में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. शो का प्रीमियर सोनी लिव पर होगा और एपिसोड 7 फरवरी को लाइव होंगे. फिल्म के मोर्चे पर, सूरज की आखिरी निर्देशित फिल्म ऊंचाई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Diplomacy: आखिर PM Modi को इतने देश अपना सर्वोच्च सम्मान क्यों दे रहे हैं? |Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article