टीवी की सीता ने प्रभास-सैफ की 'आदिपुरुष' को बताया 'बेहतरीन फिल्म', कहा- मुझे यकीन है कुछ अद्भुत होगा

रामायण से प्रेरित फिल्म 'आदिपुरुष' को चोतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ, जिसमें प्रभास राम, सैफ अली खान रावण, कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टीवी की सीता ने प्रभास-सैफ की 'आदिपुरुष' को बताया 'बेहतरीन फिल्म'
नई दिल्ली:

रामायण से प्रेरित फिल्म 'आदिपुरुष' को चोतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ, जिसमें प्रभास राम, सैफ अली खान रावण, कृति सेनन सीता और सनी सिंह लक्ष्मण के किरदार में नजर आए. टीजर रिलीज होने के बाद विवादों में आ गया है. आम लोगों के अलावा फिल्म सितारे भी 'आदिपुरुष' की जमकर आलोचना कर रहे हैं. अब रामानंद सागर के सुपरहिट टीवी सीरियल रामायण में सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

टीवी की सीता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए कहा, 'मैंने टीज़र देखा और यह रामायण से बहुत अलग है जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत इसके साथ बड़ा हुआ है. यह बहुत अलग है और निश्चित रूप से तकनीक अद्भुत है लेकिन मुझे लगता है कि टीजर उस युग को प्रतिबिंबित नहीं करता है जब वास्तविक रामायण हुई थी. जब आप इस तरह के विषय पर फिल्में बना रहे होते हैं तो आपको युग, अवधि और पात्रों के प्रति सच्चा होना चाहिए.'

हालांकि दीपिका चिखलिया का मानना है कि 'आदिपुरुष' एक बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती है. अभिनेत्री ने आगे कहा, 'निर्देशक (राउत) एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि यह कुछ अद्भुत होगा.' सोशल मीडिया पर दीपिका चिखलिया का यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि 'आदिपुरुष' भारतीय सिनेमा की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस फिल्म की हर कोई जमकर आलोचना कर रहा है. 

मां सुनंदा शेट्टी के साथ शिल्पा शेट्टी का डे आउट

Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections