आम्रपाली दुबे की फिल्म 'लल्लू की लैला' का यूट्यूब पर वायरल
नई दिल्ली:
भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और एक्टर दिनेश लाल यादव 'निरहुआ हिंदुस्तानी' की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक है. उन्होंने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं. दोनों जिस भी फिल्म में साथ काम करते हैं वो हिट हो जाती है. पिछले महीने वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘लल्लू की लैला' को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, जिसे 1 माह के अंदर ही 46 मिलियन यानी कि 4 करोड़ 60 लाख 83 हजार 863 से ज्यादा बार यूट्यूब पर फ़िल्म को देखा. साथ इसे 4 लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं. यूट्यूब पर इस फिल्म के लिए लोगों का पागलपन देखने को मिल रहा है और यह फिल्म धमाकेदार रिकॉर्ड बना रही है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें