राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी से जब डिंपल कपाड़िया को बाहर जाने को कहा गया, अंजू महेन्द्रू बोलीं- ऐसा उन्होंने ऐसा दिखावा...'

बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी से जुड़ा एक किस्सा काफी चर्चा में रहा. जहां अंजू को उन्होंने मेहमानों को बुलाने की जिम्मेदारी दी तो डिंपल कपाड़िया को इनवाइट नहीं किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंजू महेन्द्रू ने नहीं दिया था डिंपल को राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी का न्योता
नई दिल्ली:

सुपरस्टार राजेश खन्ना और उनके डिंपल कपाड़िया और अंजू महेन्द्रू के साथ लव ट्रायएंगल किसी से छिपा नहीं है. सिनेमा प्रेमी जानते हैं कि डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले राजेश खन्ना का रिश्ता अंजू महेन्द्रू से था. हालांकि शादी के बाद वह दूर हो गए. लेकिन डिंपल कपाड़िया से जब सुपरस्टार अलग हुए तो उनकी जिंदगी में अंजू फिर आईं और वह उनका ख्याल रखने लगीं. इसी दौरान का एक किस्सा काफी चर्चा में रहा था. जब राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी में अंजू महेन्द्रू ने डिंपल कपाड़िया को न्योता नहीं दिया था. 

कहा गया कि राजेश खन्ना की बर्थडे पार्टी की जिम्मेदारी अंजू को मिली और उन्होंने मेहमानों को न्योता दिया. लेकिन उन्होंने जान बूझकर कपाड़िया फैमिली को नहीं बुलाया. हालांकि राजेश खन्ना को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने डिंपल कपाड़िया से माफी मांगी और पार्टी में आने के लिए कहा. इसके बाद जब पार्टी में एक्ट्रेस पहुंची तो उन्होंने अंजू महेन्दू पर ताना कसा. इसके बारे में अंजू ने कहा, "राजेश खन्ना की जन्मदिन पार्टी में उन्होंने ताने वाले लहजे में मुझसे पूछा कि क्या वह अंदर आ सकती हैं. मैं भी अपना आपा खो बैठी और मैंने कहा, 'अगर आपको आमंत्रित किया गया है, तो ज़रूर, अगर नहीं, तो कृपया वापस जाइए."

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि डिंपल कपाड़िया से शादी से पहले राजेश खन्ना ने अंजू को प्रपोज किया था. लेकिन एक्ट्रेस ने करियर के पीक पर होने के चलते यह प्रपोजल ठुकरा दिया, जिसके चलते दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी करने का फैसला किया. अंजू ने एक बार बताया था कि पहली मुलाकात के बाद उनके और डिंपल कपाड़िया के बीच किस तरह से चीजें बदल गईं. उन्होंने कहा, "जब राजेश और मैं पहली बार उनसे मिले, तो डिंपल ने हमें अंकल और आंटी कहा और फिर मैंने अचानक उनके रवैये में बदलाव देखा. वह मासूम होने का दिखावा करती थीं, लेकिन वह मुझ पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष करती थीं."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Samastipur में Mob Lynching, लूटपाटकर भाग रहे 2 बदमाशों की पीटकर हत्या | BREAKING NEWS