Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ ने बीते कुछ दिनों में भारत के अलग-अलग हिस्सों में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी किया. जिसे देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली. दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की दीवानगी ऐसी थी कि उसके टिकट काफी महंगे बिके थे. हालांकि दिग्गज सिंगर के कॉन्सर्ट पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगे थे. हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि वह अब भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे.
अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार दिलजीत दोसांझ ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में घोषणा की है कि जब तक कॉन्सर्ट का बुनियादी ढांचा ठीक से विकसित नहीं हो जाता, तब तक वह भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित अपने शो के दौरान गायक की ओर से यह घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो सामने आए हैं. शनिवार को दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में परफॉर्म किया और अपने दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट को भारत के नए-नए इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डोमराजू को समर्पित किया.
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी की थी. इसमें सिंगर से कहा गया था कि वह अपने कुछ गाने स्टेज पर न गाएं क्योंकि इससे बच्चे नशे के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. आयोग ने दिलजीत दोसांझ को कार्यक्रम में 'पटियाला पैग' सहित अपने कुछ हिट गाने गाने से परहेज करने की सलाह दी. आयोग के अनुसार शराब, ड्रग्स, हिंसा को बढ़ावा देने वाले यह गाने बच्चों को प्रभावित करते हैं.