Border 2: 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ होंगे या नहीं? एक्टर ने वीडियो शेयर कर उठाया सस्पेंस से पर्दा

अब दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. दिग्गज एक्टर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया जब उन्होंने 'बॉर्डर 2 (Border 2)' के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बॉर्डर 2 (Border 2) से सबको किया खामोश
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3)' को लेकर विवादों में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर के 22 जून को रिलीज होने के बाद पता चला कि इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर (Hania Aamir) भी हैं, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. इस बीच, खबरें आईं कि दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 (Border 2) से हटा दिया गया है. लेकिन अब दिलजीत दोसांझ ने इन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है. दिग्गज एक्टर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया जब उन्होंने 'बॉर्डर 2' के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया. 

इस वीडियो में वह पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं, और बैकग्राउंड में ढेर सारे लोग डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में 'बॉर्डर' फिल्म का मशहूर टाइटल ट्रैक 'संदेशे आते हैं' भी सुनाई दे रहा है. इस वीडियो ने साफ कर दिया कि दिलजीत दोसांझ अब भी 'बॉर्डर 2 (Diljit Dosanjh in Border 2)' का हिस्सा हैं. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

दिलजीत को सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने 'सरदार जी 3' की विदेशों में रिलीज को नहीं रोका. यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई, क्योंकि अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के चलते फिल्म को बैन कर दिया गया था. कुछ दिन पहले, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने 'बॉर्डर 2' के अभिनेता सनी देओल को एक पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया, "दिलजीत के साथ सहयोग खत्म करने का आपका फैसला यह साबित करेगा कि आप सच्चे देशभक्त हैं और यह संदेश देगा कि राष्ट्रीय हित हमेशा व्यक्तिगत हितों से ऊपर है."

बॉर्डर 2 (Border 2) 1997 की सुपरहिट वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसे जेपी दत्ता ने बनाया था. इस फिल्म की शूटिंग का तीसरा शेड्यूल एक हफ्ते पहले पुणे में शुरू हुआ था. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने NDTV को बताया, "दिलजीत को हटाए जाने की खबरें गलत हैं. उनकी कास्टिंग 9 महीने पहले हुई थी, और हमने फिल्म की 50% शूटिंग पूरी कर ली है." इस तरह, दिलजीत ने अपने वीडियो के जरिए सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया और साबित कर दिया कि वह 'बॉर्डर 2' में पूरी मजबूती के साथ बने हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Mumbai में कबूतरखाने बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस हिरासत में कई प्रदर्शनकारी | Pigeons
Topics mentioned in this article