दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया Border 2 के सेट से नया वीडियो, साथ में दिखे बॉलीवुड के पांच कलाकार

Border 2 Video: इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दिलजीत दोसांझ ने बॉर्डर 2 मूवी के बिहाइंड द सीन्स शेयर किए हैं. फिल्म के कई बीटीएस वीडियो को उन्होंने कंपाइल कर मजेदार पोस्ट तैयार की. जिसे उनके फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Border 2 Video shared by Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया BTS वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में हैं क्योंकि उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ काम किया है.
  • विवाद के बीच दिलजीत ने अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 के शूटिंग का वीडियो क्लिप्स शेयर किया है, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
  • वीडियो में दिलजीत को वरुण धवन, अहान शेट्टी, डायरेक्टर अनीस बज्मी, बोनी कपूर और मोना सिंह के साथ शूटिंग के दौरान देखा जा सकता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Border 2 Video shared by Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ पिछले कुछ समय से अपनी मूवी सरदार जी 3 को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. इस फिल्म में वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ दिख रहे हैं. जिसकी वजह से लोग उनकी खिलाफत पर आमादा है. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच दिलजीत दोसांझ ने बॉर्डर 2 मूवी के बिहाइंड द सीन्स शेयर किए हैं. फिल्म के कई बीटीएस वीडियो को उन्होंने कंपाइल कर मजेदार पोस्ट तैयार की. जिसे उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. इस पोस्ट में वो कभी फिल्म की कास्ट के साथ दिख रहे हैं तो कभी मेकर्स के साथ नजर आ रहे हैं. 


दिलजीत दोसांझ की पोस्ट

दिलजीत दोसांझ ने अपनी इस पोस्ट पर लिखा है जस्ट अनदर डे. इस पोस्ट में दिलजीत दो सांझ ने बॉर्डर टू मूवी के अलग अलग बीटीएस वीडियोज को क्लब किया है. जिसमें वो सबसे पहले फिल्म की शूटिंग के लिए टेक लेते दिख रहे हैं. इसके बाद वो कुछ सीन्स में वरूण धवन और अहान शेट्टी के साथ दिख रहे हैं. एक सीन में वो डायरेक्टर अनीस बज्मी और फिर बोनी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. एक सीन में उनके साथ मोना सिंह भी नजर आ रही हैं. कुछ सीन्स में वो फिल्म के बारे जानकारी ले रहे हैं और फिर कॉफी बनाते नजर आ रहे हैं. इस पूरे वीडियो को देखकर लगता है कि बॉर्डर 2 के अलावा अलग अलग फिल्मों की शूटिंग के दौरान के सीन्स उन्होंने शेयर किए हैं.  

Advertisement

साथ में बर्फ रख लो

दिलजीत दोसांझ की इस मजेदार पोस्ट को सिर्फ 55 मिनट में ही 1 लाख 77 हजार लाइक्स मिल चुके थे. जिस पर एक फैन ने लिखा कि इस वीडियो को देखकर बहुत सारे लोगों को जलन होगी साथ में बर्फ लिख लो. एक फैन ने लिखा कि मीका, बी प्राक और गुरु रंधावा इसे देखकर रो रहे होंगे. एक फैन ने लिखा कि आपकी ये फिल्म भी सुपर डुपर हिट होगी. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Sanjay Gaikwad News: Shinde के MLA ने फिर दिया बड़ा बयान, बोले- South के लोगों ने बदनाम किया