दिलजीत दोसांझ को म्यूजिक कॉन्सर्ट पड़ गया महंगा, लगा ध्वनि प्रदूषण फैलाने का आरोप

चंडीगढ़ प्रशासन का आरोप है कि दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के जरूरत से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण किया है. साथ इस बात की जानकारी हाई कोर्ट में भी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलजीत दोसांझ को म्यूजिक कॉन्सर्ट पड़ गया महंगा
नई दिल्ली:

दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में चंडीगढ़ में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी किया. इस कॉन्सर्ट के बाद सिंगर को मुश्किल में आ गए हैं. दिलजीत दोसांझ पर चंडीगढ़ प्रशासन ने आरोप लगाया है कि म्यूजिक कॉन्सर्ट के जरिए प्रदूषण फैलाया है. जिसके चलते प्रशासन ने म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चंडीगढ़ प्रशासन का आरोप है कि दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के जरूरत से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण किया है. साथ इस बात की जानकारी हाई कोर्ट में भी दी गई है. 

इस नोटिस को लेकर अभी तक दिलजीत दोसांझ की ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने नोटिस में आरोप लगाया है कि दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान पॉल्यूशन के तय मानकों  की धज्जियां उड़ा डाली हैं. गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 75 डेसिबल (डीबी) की अधिकतम सीमा म्यूजिक बजाने की अनुमति दी थी. 

आपको बता दें कि बीते 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में  म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ था. कॉन्सर्ट से पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एडवाइजरी जारी की थी. इसमें सिंगर से कहा गया था कि वह अपने कुछ गाने स्टेज पर न गाएं क्योंकि इससे बच्चे नशे के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. आयोग ने दिलजीत दोसांझ को कार्यक्रम में 'पटियाला पैग' सहित अपने कुछ हिट गाने गाने से परहेज करने की सलाह दी. आयोग के अनुसार शराब, ड्रग्स, हिंसा को बढ़ावा देने वाले यह गाने बच्चों को प्रभावित करते हैं.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने Jyoti पर लगाए आरोप तो फिर ज्योति ने किया पलटवार | Syed Suhail | Bihar Elections