दिल जीतने वाले दिलजीत का बर्थडे, जानिए पहले गाने से लेकर नेटवर्थ और उनके दिल लुमिनाटी टूर के बारे में...

एक छोटे से गांव से निकल कर देश-विदेश में पहचान बनाने वाले दिलजीत दोसांझ आज के समय में पूरे पंजाब की पहचान बन कर बैठें हैं और बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंडिया के मोस्ट पॉपुलर सिंगर बन गए हैं दिलजीत दोसांझ
नई दिल्ली:

Diljit Dosanjh Birthday: काम ऐसा करो कि एक पहचान बन जाए...हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए...यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है...जिंदगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाए...ये पंक्तियां दिलजीत दोसांझ के जीवन से पूरा मेल खाती है, क्योंकि सिंगर दिलजीत दोसांझ के काम ने भी आज उन्हें एक अलग ही पहचान दे दी है. दिलजीत का कॉन्सर्ट पंजाब में हो या देश के किसी भी कोने में यहां तक की विदेश में भी लोगों को आसानी से टिकट नहीं मिलती और अगर मिलती है तो उसके दाम आसमान छू चुके होते हैं. एक छोटे से गांव से निकल कर देश-विदेश में पहचान बनाने वाले दिलजीत दोसांझ आज के समय में पूरे पंजाब की पहचान बन कर बैठें हैं और बच्चों से लेकर युवाओं तक सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं.

दिलजीत की शुरूआती शिक्षा 

आज दिलजीत दोसांझ 41 साल के हो चुके हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दिलजीत दोसांझ का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ. उन्होंने अपना बचपन दोसांझ कलां में बिताया और फिर लुधियाना में शिक्षा हासिल की.

दिलजीत दोसांझ का पहला गाना

दिलजीत दोसांझ ने बचपन से ही गाना शुरू कर दिया था. वह गुरुद्वारों में संगीत गाया करते थे. फिर ‘इश्क दा उड़ा अदा' के साथ संगीत इंडस्ट्री में कदम रखा और पंजाबी इंडस्ट्री के संग बॉलीवुड में भी अपना ‘लोहा' मनवाया और कई हिट गाने देकर युवाओं के दिल पर राज किया.

दिलजीत की नेटवर्थ 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत दोसांझ की नेटवर्थ 170 से 180 करोड़ के आस-पास है. दिलजीत जहां एक फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं तो वहीं अगर उन्हें कोई लाइव कॉन्सर्ट करना हो तो वहां भी वह 4-5 करोड़ रुपये ही लेते हैं. वहीं दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख तक भी जाती है.

सोशल मीडिया पर भी छाए दिलजीत

दिलजीत सोशल मीडिया पर भी लगातार छाए रहते हैं, फिर वह उनका कोई नया गाना हो या फिर कोई विवाद. इसी बीच इंदौर के कार्यक्रम से भी दिलजीत दोसांझ का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने राहत इंदौरी साहब की शायरी पढ़ी थी जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.

Advertisement

जब पीएम मोदी ने की मुलाकात 

नए साल पर दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से मुलाकात के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करें, जो काफी ट्रेंड में रहे. पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात में दिलजीत ने पीएम मोदी को गाना भी सुनाया,जिसका छोटा सा अंश उस वीडियो में देखने को मिला और पीएम मोदी उस गाने पर ढोल बजाते हुए नजर आए.

चर्चा का विषय बना दिल लुमिनाटी टूर 

आपको बता दें कि दिल लुमिनाटी टूर के दौरान वर्ल्ड वाइड तौर पर दिलजीत के 7 लाख 42 हजार टिकट की बिक्री हुई, जिसमें 3 लाख 30 हजार टिकट उनकी भारत में 35 हजार टिकट अबू दाबी में, 2 लाख 46 हजार नॉर्थ अमेरिका में और 1 लाख 31 हजार टिकट यूरोप में बिके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On RSS: Red Fort से प्रधानमंत्री ने पहली बार किया RSS का जिक्र | Independence Day Speech