Dil-Luminati Tour: दिलजीत दोसांझ के कॉनसर्ट की सेकंड्स में टिकट हुई Sold Out, एक की कीमत जान चौंकेंगे आप

दिलजीत दोसांझ के मुंबई में होने वाले दिल-लुमिनाती इंडिया टूर की टिकट कुछ ही सेकेंड्स में बिक गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल-लुमिनाती इंडिया टूर के मुंबई कॉन्सर्ट की टिकटें कुछ सेकंड्स में बिक गईं

दुबई से दिल्ली तक, जो एक नाम पूरी दुनिया को म्यूजिक से जोड़ता है वह दिलजीत दोसांझ हैं. इनका म्यूजिक जितना फेमस है उतना ही उनका बातें करने का अंदाज फैंस का दिल जीत लेता है. वहीं उनका दिल-लुमिनाती इंडिया टूर काफी चर्चा में इन दिनों है. इसी बीच मुंबई में उनका टूर होने वाला है, जिसकी टिकट बीते दिन बिक गई हैं. वहीं हैरानी की बात यह है कि 50 सेकंड में कॉन्सर्ट की सभी टिकटें बिक गई है, जिसकी कीमत कितनी थी क्या आप जानते हैं. 

फ्री प्रैस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, 22 नवंबर को जोमैटो लाइव पर शाम 5 बजे टिकट बिकनें शुरू हुई. वहीं सिल्वर, गोल्ड, फैन पिट और एमआईपी लाउंज स्टैंडिंग कैटगरी में यह बटीं हुई थीं. वहीं दावा किया गया कि सिल्वर कैटेगरी, जिसकी एक टिकट की कीमत 4999 रुपए है. वह केवल 50 सेकंड में बिक गई. हालांकि गोल्ड कैटेगरी 6 मिनट में बिकी. जबकि फैन पिट और एमआई लाउंज स्टैंडिंग की टिकट बिकती जा रही है, जिसकी कीमत क्रमश: 21,999 और 60,000 रुपए है.

गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ का मुंबई कॉन्सर्ट, जो कि दिल-लुमिनाती इंडिया टूर का हिस्सा है वह 19 दिसंबर को होने वाला है. इसका ऐलान खुद दिलजीत ने किया था. हालांकि अभी वेन्यू कहां होगा इसका अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इससे पहले दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद और लखनऊ में वह परफॉर्म कर चुके हैं.  

Advertisement

इससे पहले 17 नवंबर को अहमदाबाद कॉन्सर्ट से दिलजीत का पटियाला पैग परफॉर्म करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया. इस वीडियो में दिलजीत गाते समय स्टेज पर इधर-उधर घूम रहे थे और एक समय पर उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े. हालांकि पंजाबी गायक जल्दी से संभल गए और गाना जारी रखा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: Jammu and Kashmir Vidhansabha में भारी बवाल, आपस में भिड़े विधायक