मधुबाला से ब्रेकअप, बहन की गुपचुप शादी के चलते दिलीप कुमार ने कभी नहीं देखी थी मुगल-ए-आजम, फिर सायरा बानो ने यूं दिखाई सुपरस्टार को फिल्म

मुगल ए आजम के सेट्स, डायलॉग और गाने तक सब लाजवाब थे. सबसे खास थी दिलीप कुमार और मधुबाला की कैमिस्ट्री. जिसकी मिसाल आज भी दी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सायरा बानो ने ऐसे दिखाई दिलीप कुमार को फिल्म मुगल ए आजम
नई दिल्ली:

मुगल-ए-आजम को हिंदी सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और मधुबाला ने ऐसी एक्टिंग की थी जो यकीन से भी परे थी. मुगल ए आजम के डायलॉग और गाने सभी लाजवाब हैं. मुगल-ए-आजम में सबसे खास थी दिलीप कुमार और मधुबाला की कैमिस्ट्री. जिसकी मिसाल आज भी दी जा सकती है. ये कैमिस्ट्री तब थी जब दिलीप कुमार और मधुबाला उस फिल्म की शूटिंग के दौरान आपस में बात तक नहीं कर रहे थे. इस फिल्म से जुड़े ऐसे भी किस्से हैं जिनके चलते दिलीप कुमार ने खुद अपनी ये मूवी नहीं देखी थी. बाद में सायरा बानो के जतन से वो ये फिल्म देख पाए थे.

इसलिए नहीं देखी फिल्म

सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. जिसमें उनकी मम्मी दिखाई दे रही हैं जो बहुत हेवी साड़ी पहनी हैं. इस पोस्ट में कैप्शन में सायरा बानो ने बताया है कि कैसे वो स्कर्ट टॉप से भारी भरकम साड़ी पहनने की आदत डाल सकी थीं. इसी पोस्ट में सायरा बानो ने एक लंबा सा कैप्शन लिखा है. इस कैप्शन में उन्होंने मधुबाला और दिलीप कुमार के आपसी रिश्तों की भी बात की है जब दोनों के रिश्ते खराब हो चुके थे. दोनों आपस में बात नहीं करते थे. इसके अलावा मुगल ए आजम से जुड़ा एक और किस्सा उन्होंने शेयर किया. जिसके मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर के आसिफ ने दिलीप कुमार को बिना बताए उनकी बहन अख्तर से शादी कर ली. जिसके बाद दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. इस वजह से दिलीप कुमार ने खुद अपनी फिल्म मुगल ए आजम नहीं देखी.

इस तरह दिखाई फिल्म

सायरा बानो ने लिखा है कि वो शादी के बाद साहेब यानी कि दिलीप कुमार के साथ पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट गई थीं. वहां स्टूडेंट्स को मुगल ए आजम मूवी बार बार दिखाई जाती थी. सायरा बानो को मौका मिल गया. उन्होंने इंस्टीट्यूट से गुजारिश की कि वही फिल्म प्ले करें. तब जाकर दिलीप कुमार को मुगल ए आजम फिल्म देखने का मौका मिला.

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: 'वैश्विक शांति में भारत-China की अहम भूमिका', SCO समिट से पहले चीन पर बोले PM