दिलीप कुमार अस्पताल से डिस्चार्ज
नई दिल्ली:
हिंदी सिनेमा जगत के लीजेंड अभिनेता दिलीप कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन अब उनके द्वारा किए गए ऑफिशियल ट्वीट के मुताबिक अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आप सभी के प्यार और प्राथर्ना से मैं अब स्वस्थ हूं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर के ओर रवाना हो रहा हूं.'इस ट्वीट में उन्होंने अस्पताल की टीम और डॉक्टर्स की धन्यवाद किया है. उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, 'भगवान की कृपा और दया से ठीक हूं. दिलीप साहब ने खास तौर पर डॉक्टर गोखले पारकर और डॉक्टर अरुण शाह के साथ हिंदुजा अस्पताल का धन्यवाद किया है.'
Featured Video Of The Day
'Abhimaan' की अनसुनी कहानियाँ : SD Burman को क्यों आया Kishore Kumar पर गुस्सा? | Khabar Filmy Hai