बॉलीवुड ने अपने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को खो दिया. एक ऐसा अभिनेता जिनके लोग ही फैन नहीं थे, खुद पूरा बॉलीवुड उनका फैन था. वो दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. 98 बरस की उम्र में उनका निधन हो गया. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 में हुआ था. उन्हें हिंदी सिनेमा के पहले खान के नाम से भी जाना जाता है. दिलीप कुमार ने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में आई फिल्म ज्वारभाटा से की थी. हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का श्रेय दिलीप कुमार साहब को ही जाता है. आज शाम राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार को सुपुर्द ए खाक किया गया. दिलीप कुमार के निधन पर पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया. बॉलीवुड से भी लता मंगेश्कर, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया.
Here are Live Updates on Dilip Kumar Funeral:
Veteran actor Dilip Kumar's family, friends gather at his residence ahead of his State funeral, which will be held today at 5 pm in Santacruz, Mumbai. The actor passed away this morning at the age of 98. pic.twitter.com/eY9wh2XQZn
- ANI (@ANI) July 7, 2021
लता मंगेशकर ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए.
दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए थोड़ी देर में सीएम उद्धव ठाकरे भी पहुंचेंगे. इससे पहले उनके राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की घोषणा की जा चुकी है.