4 years ago
नई दिल्ली/मुंबई:

बॉलीवुड ने अपने ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को खो दिया. एक ऐसा अभिनेता जिनके लोग ही फैन नहीं थे, खुद पूरा बॉलीवुड उनका फैन था. वो दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. 98 बरस की उम्र में उनका निधन हो गया. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 में हुआ था. उन्हें हिंदी सिनेमा के पहले खान के नाम से भी जाना जाता है. दिलीप कुमार ने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में आई फिल्म ज्वारभाटा से की थी. हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का श्रेय दिलीप कुमार साहब को ही जाता है. आज शाम राजकीय सम्मान के साथ दिलीप कुमार को सुपुर्द ए खाक किया गया. दिलीप कुमार के निधन पर पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने दुख जताया. बॉलीवुड से भी लता मंगेश्कर, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया.

Here are Live Updates on Dilip Kumar Funeral: 

Jul 07, 2021 17:43 (IST)
अभिनेता अमिताभ बच्चन उन गिने-चुने सेलेब्स में शामिल थे, जो दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे, अभिनेता अभिषेक भी थे. बिग बी ने 1983 की फिल्म 'शक्ति' में दिलीप कुमार के साथ काम किया था. 

Jul 07, 2021 17:37 (IST)
1991 की फिल्म 'सौदागर' का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता सुभाष घई अपनी पत्नी मुक्ता के साथ दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

Jul 07, 2021 17:37 (IST)
दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने भारी सुरक्षा घेरे में पहुंची सायरा बानो.

Jul 07, 2021 17:10 (IST)
अभिनेता कमल हासन ने भी ट्विटर के जरिए दिलीप कुमार को श्रद्धांजली दी. उन्‍होंने लिखा, 'दिलीप कुमार साहब के करियर ने मेरे जैसे कई अभिनेताओं को अभिनय के मापदंड और प्रतिबद्धता सिखाई है. वास्तव में भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक आज हमें छोड़ गया, लेकिन अपने पीछे अभिनय के माध्यम से प्रतिभा का खजाना छोड़ गया.
Jul 07, 2021 16:52 (IST)
अभिनेता दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके फैंस सांताक्रूज कब्रिस्‍तान पहुंच गए हैं. भीड़ को देखते हुए पुलिस को बैरिकेडिंग करनी पड़ी है.



Jul 07, 2021 16:40 (IST)
राजकीय अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल - #DilipKumar साहब को सुंदर तिरंगे में लपेटा जा रहा है. 
Advertisement
Jul 07, 2021 15:49 (IST)
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का परिवार, दोस्त उनके राजकीय अंतिम संस्कार से पहले उनके आवास पर एकत्र हुए. उनका अंतिम संस्‍कार आज शाम 5 बजे मुंबई के सांताक्रूज में होगा. अभिनेता का आज सुबह 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

Veteran actor Dilip Kumar's family, friends gather at his residence ahead of his State funeral, which will be held today at 5 pm in Santacruz, Mumbai. The actor passed away this morning at the age of 98. pic.twitter.com/eY9wh2XQZn

- ANI (@ANI) July 7, 2021
Jul 07, 2021 14:59 (IST)
फिल्‍म 'शक्ति' में अभिनेता दिलीप कुमार के को-स्‍टार और अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखा ".. भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा 'दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद होगा. उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआ और परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति... गहराई से दुखी." 
Advertisement
Jul 07, 2021 14:38 (IST)
फिल्म निर्माता करण जौहर भी दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे. अभिनेत्री विद्या बालन और उनके फिल्म निर्माता पति सिद्धार्थ रॉय कपूर उन हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने दिलीप कुमार को उनके मुंबई स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी.
Jul 07, 2021 14:18 (IST)
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने  ट्विटर पर अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए लिखा, महानायक दिलीप कुमार साहब को नमन. आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. 
Advertisement
Jul 07, 2021 14:18 (IST)
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने  ट्विटर पर अभिनेता दिलीप कुमार को याद करते हुए लिखा, महानायक दिलीप कुमार साहब को नमन. आज उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. 
Jul 07, 2021 14:09 (IST)
सुभाष घई ने भावुक होते हुए ट्विटर पर लिखा. 'और एक युग का अंत हो गया. उनका नाम है #DILIPKUMAR. आने वाली सदियों तक भारतीय सिनेमा के इतिहास के सुनहरे पन्नों में उन्‍हें याद किया जाएगा. RIP साहब

Advertisement
Jul 07, 2021 14:08 (IST)
Jul 07, 2021 13:24 (IST)
अभिनेता अनिल कपूर और शाहरुख खान ने मुंबई में अनुभवी अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया.
Jul 07, 2021 13:13 (IST)
भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, 'पीढ़ियों से प्यार करने वाले एक आइकन का आज निधन हो गया. उनकी आत्‍मा को शांति मिले. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
Jul 07, 2021 13:11 (IST)
अभिनेता सलमान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर दुख जताया. उन्‍होंने ट्विटर पर दिलीप कुमार के साथ एक तस्वीर पोस्‍ट की.
Jul 07, 2021 12:57 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अभिनेता का जन्म 1922 में पेशावर में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है.
Jul 07, 2021 12:55 (IST)
मुंबई में दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अभिनेता की पत्‍नी सायरा बानो को सांत्वना दी. दिलीप कुमार के आवास पर मौजूद अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा कि 'मैंने आज अपने भाई को खो दिया है. उनकी यादें हमेशा मेरे दिल में बनी रहेंगी.'
Jul 07, 2021 12:29 (IST)
लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर दुख प्रकट किया
लता मंगेशकर ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि यूसुफ़ भाई आज अपनी छोटीसी बहन को छोड़के चले गए.. यूसुफ़ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया. मुझे कुछ सूझ नहीं रहा. मैं बहुत दुखी हूँ, नि:शब्द हूँ.कई बातें कई यादें हमें देके चले गए.
Jul 07, 2021 12:28 (IST)
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे उद्धव ठाकरे
दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन के लिए थोड़ी देर में सीएम उद्धव ठाकरे भी पहुंचेंगे. इससे पहले उनके राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की घोषणा की जा चुकी है.
Featured Video Of The Day
UK flooding: नए साल पर कुदरत की टेढ़ी चाल, इंग्लैंड पर सैलाब का सितम
Topics mentioned in this article