मशहूर एक्टर दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही थी परेशानी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को रविवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की बिगड़ी बतीयत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को रविवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें पिछले कई दिनों से सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसी कारण रविवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) ने यह जानकारी दी है.

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है. एक्टर को सुबर करीब साढ़े आठ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिलीप कुमार को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए पिछले महीने में भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.

बता दें कि पिछले साल दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) का कोविड-19 के कारण निधन हो गया था. बता दें कि दिलीप कुमार ने साल 1944 में ज्वार भाटा के जरिए बड़े पर्दे पर अपने करियर शुरुआत की. दिग्गज एक्टर को मुगल ए आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के लिए याद किया जाता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution