'दिल ये पुकारे आजा' से लेकर 'सईयां दिल में आना रे' तक, सदियों पुराने हैं ये गाने, आज हो रहे हैं ट्रेंड, क्या आपने वीडियो देखा

सोशल मीडिया पर दिल ये पुकारे आजा से लेकर सईयां दिल में आना रे जैसे गानों को लोग रिक्रिएट करते दिख रहे हैं. लेकिन क्या आपने इन गानों की पुरानी ओरिजनल वीडियो देखी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बेहद पुराने हैं ये गाने, जो आज कर रहे हैं ट्रैंड
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों कोई भी नया गाना तेजी से वायरल होता है. हालांकि इन दिनों रील्स हो या कोई वीडियो उसके बैकग्राउंड में पुराने गानों की धुन सुनने को मिलती है. हालांकि ये गाने कितने पुराने हैं और इन्हें किसने गाया है. यह बेहद कम लोगों को पता होता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल ये पुकारे आजा से लेकर सईयां दिल में आना रे जैसे गानों को लोग रिक्रिएट करते दिख रहे हैं. लेकिन क्या आपने इन गानों की पुरानी ओरिजनल वीडियो देखी है. तो आज हम आपको दिखाते हैं. इतना ही नहीं ये गाने किसने गाए हैं इनकी जानकारी भी आपको देंगे.

दिल ये पुकारे आजा

सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से यह गाना वायरल हो रहा है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि दिल ये पुकारे आजा फिल्म नागिन का गाना है, जो 1954 में रिलीज हुई थी. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और हेमंत कुमार ने कंपोज किया था. वहीं इसके बोल राजेंद्र किशन जी ने लिखे थे. वहीं इसे वैजंतीमाला ने स्क्रीन पर दर्शाया था. 

Advertisement

कभी आर कभी पार

इस पुराने गाने पर कई रीमेक बन चुके हैं. लेकिन क्या आपने इस गाने की पुरानी वीडियो देखी है. इस गाने को शमशाद बेगम ने गाया था और ओपी नय्यर ने कंपोज किया था. वहीं इस गाने में गुरु दत्त कुमकुम और एक्ट्रेस श्यामा ने काम किया था. 

Advertisement

सईयां दिल में आना रे

इन दिनों यह गाना ट्रैंड में है. हालांकि इस गाने को भी शमशाद बेगम ने गाया था और एसडी बरमन ने कंपोज किया था. वहीं इस वीडियो में वैजंतीमाला ने काम किया है. 

Advertisement

जाने कहां मेरा जिगर गया जी

इस गाने को मोहम्मद रफी और गीता दत्त ने गाया है. वहीं ओपी नय्यर ने गाने को कंपोज किया है और जॉनी वॉकर और यासमीन ने इस गाने में काम किया है. 

Advertisement

लेके पहला पहला प्यार

शमशाद बेगम और मौहम्मद रफी का ये गाना सोशल मीडिया पर छाया रहता है. इस गाने में देवानंद, शकीला, शीला व्याज और श्याम कपूर ने काम किया है. वहीं इस गाने को भी ओपी नय्यर न ही कंपोज किया है. 

Featured Video Of The Day
Renewable Energy को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप की पहल, Gautam Adani ने Video किया शेयर