26 साल बाद दिल क्या करे में काजोल-अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी नेहा हो गई हैं बड़ी और खूबसूरत, जिन्हें देख पहचानना होगा मुश्किल

साल 1999 में काजोल अजय देवगन के आईकॉनिक फिल्म दिल क्या करे तो आपको याद होगी? इसमें नेहा नाम की छोटी सी बच्ची का किरदार निभाने वाली काजोल और अजय की ऑनस्क्रीन बेटी अब कितनी बड़ी हो गई है आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इतनी बड़ी हो गई काजोल और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी नेहा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई चाइल्ड आर्टिस्ट हुए हैं, जिन्होंने बचपन में एक से बढ़कर एक आईकॉनिक फिल्में की, लेकिन बड़े होने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. उन्हीं में से एक है काजोल और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी. जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 1999 में आई फिल्म दिल क्या करे में काजोल और अजय देवगन की बेटी नेहा किशोर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अक्षिता गरुड की, जिन्होंने दिल क्या करे फिल्म से लेकर मिथुन चक्रवर्ती के साथ साल 2002 में मार्शल फिल्म भी की, लेकिन इसके बाद बड़े पर्दे से दूरी बना ली और अब कॉर्पोरेट फील्ड में काम कर रही हैं.

अक्षिता गरुड का फिल्मी करियर

26 साल पहले अक्षिता गरुड फिल्म दिल क्या करे में नेहा किशोर नाम की चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आई थीं. इसके अलावा वह टेलीविजन के फेमस शो कुमकुम प्यारा सा बंधन में भी चाइल्ड आर्टिस्ट रोशनी मेहरा के रूप में नजर आ चुकी हैं. वहीं, मिथुन चक्रवर्ती के साथ 2002 में उन्होंने फिल्म मार्शल में भी काम किया था. कुछ सालों तक छोटे और बड़े पर्दे पर काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया और अपनी पढ़ाई पर फोकस किया.


अब क्या करती हैं अक्षिता गरुड

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षिता गरुड बर्लिन में रहती हैं और एक्टिंग छोड़कर कॉर्पोरेट फील्ड में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्षिता खूब एक्टिव रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 6400 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जिनके लिए वह अपनी स्टनिंग तस्वीर भी शेयर करती रहती हैं. अक्षिता मार्केटिंग फील्ड में भी काम कर चुकी हैं और रीबॉक, एडीडास जैसे स्पोर्ट्स ब्रांड को प्रमोट कर चुकी हैं. इंस्टा बायो के अनुसार, वह खुद को विजुअल और आर्ट डायरेक्टर बताती हैं. फैशन के मामले में भी अक्षिता का कोई मुकाबला नहीं है, उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद है, कभी वेस्टर्न आउटफिट में, तो कभी इंडियन आउटफिट और कभी स्विमसूट में भी अक्षिता अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. 

Featured Video Of The Day
Satara Doctor Suicide Case: मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार, PSI गोपाल बदने फरार, न्याय कब मिलेगा?
Topics mentioned in this article