9 साल की उम्र में ये बच्ची बन गई थी सुपरस्टार, 19 साल में पड़ीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी, स्टारडम के पीक पर हो गई मौत, पहचाना क्या?

फोटो में अपने पिता के साथ नजर आ रही ये बच्ची महज 9 साल की उम्र में बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गई थी. 19 साल की उम्र में ये टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
9 साल में ही सुपरस्टार बन गई थी फोटो में दिख रही ये बच्ची
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में ऐसी तकदीर कम ही लोगों की होती है कि वो फिल्मों में आएं और चमक जाएं. तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची भी ऐसे ही लोगों में से एक थी जो महज नौ साल की उम्र में फिल्मी फलक का जगमगाता सितारा बन गई. लेकिन ये चमक बहुत जल्द फीकी भी पड़ी. इस बच्ची ने फिल्मी चकाचौंध से ज्यादा किताबों के पन्नों को अहमियत दी और ख्वाब रचा कि पढ़ाई पूरी होते ही वो फिल्मों में वापसी करेगी. लेकिन अफसोस कि किस्मत ने इसके लिए कुछ और प्लान कर रखा था. जो इतना बेरहम था कि इन मासूम आंखों से हर ख्वाब छीन ले गया और इन हंसते खिलखिलाते चेहरों पर उदासी खींच गया.

नौ साल में बनी सुपरस्टार

ये बच्ची हैं सुहानी भटनागर. जिन्हें आप दंगल की छोटी बबीता फोगाट के रूप में पर्दे पर देख चुके हैं. दंगल मूवी में बड़े बड़े सितारे थे. आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख जैसे एक्टर और एक्ट्रेस की नाक के नीचे से लाइमलाइट खींच कर ले जाना आसान नहीं है. लेकिन ये नन्ही बच्ची ये करने में कामयाब रही. बड़ी बड़ी भोली सी आंखों और मासूम सी सूरत के साथ ये दर्शकों के दिलों में घर कर गईं.

19 साल में बनी ‘स्टार'

महज 19 साल की उम्र में ऐसी खूबसूरती हासिल की जो देखते ही दिल जीत ले. सुहानी भटनागर ने एक फिल्म के बाद पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन पढ़ाई की खातिर फिल्मों से दूरी बना ली. अपने प्लान कुछ इस तरह बनाए कि पहले पढ़ाई पूरी करेंगी और उसके बाद फिल्मों का रुख करेंगी. इस बीच सुहानी भटनागर सोशळ मीडिया पर खासी एक्टिव रहीं. उनकी खूबसूरती कई एक्ट्रेस पर भी भारी पड़ी. पर अफसोस की बीते साल नवंबर में किया उनका पोस्ट आखिरी पोस्ट साबित हुआ. उसके बाद से अब तक सुहानी भटनागर जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रहीं. और, आखिरकार मौत जीत गई और सुहानी भटनागर की जिंदगी हार गई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: संसद में आज भी हंगामे के आसार | Parliament Winter Session | Amit Shah