वहीदा रहमान के साथ खड़े इन तीन लड़कों को पहचाना? एक है बड़ा प्रोड्यूसर इसके बच्चे भी हैं फिल्म स्टार्स

ये पुरानी तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है और इसमें वहीदा रहमान के साथ खड़े तीन बच्चों को देखकर हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वहीदा रहमान के साथ दिख रहे बच्चों को पहचाना
नई दिल्ली:

फिल्म मेकर बोनी कपूर की बदौलत बॉलीवुड फैन्स को एक बहुत बड़ा तोहफा मिला. फिल्म मेकर ने एक खूबसूरत थ्रोबैक फोटो शेयर की है इसमें वह सीनियर एक्ट्रेस वहीदा रहमान के साथ नजर आ रहे हैं. देखकर पहचानना मुश्किल है क्योंकि वह फोटो में बहुत ही छोटे हैं. फोटो में बोनी कपूर और वहीदा रहमान के अलावा एक्टर कुमार गौरव और दिलीप धवन भी हैं. जहां लड़के सूट में हैंडसम दिख रहे थे वहीं सीनियर एक्ट्रेस इंडियन लुक में खूबसूरती का प्रतीक लग रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए बोनी कपूर ने लिखा, "3 मस्कटियर्स के साथ क्वीन. कुमार गौरव, दिलीप धवन और असल में ब्यूटी क्वीन वहीदा जी के साथ...” इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

मजेदा बात यह है कि यही तस्वीर बोनी कपूर ने 2022 में भी और डिटेल्स के साथ शेयर की थी. उस समय उन्होंने लिखा था: “1969 में आरके स्टूडियो में आयोजित रितु कपूर (नंदा) की शादी का रिसेप्शन, हमें सबसे सुंदर, टैलेंटेड और बेहद प्यारी वहीदा रहमान जी के साथ एक तस्वीर क्लिक करने का मौका मिला. उनके बगल में काले सूट में मैं खड़ा हूं, उसके बगल में बंटो (दिलीप धवन) है, उसके बगल में बंटी (कुमार गौरव) है.

इसे भी पढ़ें: ब्लॉकबस्टर मूवी के बाद साउथ के डायरेक्टर लाए एक और धमाका, फैंस बोले- इसी का तो था इंतजार

Advertisement

बोनी कपूर फिल्म मेकर सुरिंदर कपूर के बेटे हैं. एक्टर अनिल कपूर बोनी कपूर के भाई हैं. बोनी की पहली शादी फिल्म मेकर मोना शौरी से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं - अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर. मोना शौरी की 2012 में मृत्यु हो गई. 1996 में मोना से तलाक के बाद उन्होंने एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी कर ली. श्रीदेवी से बोनी कपूर की दो बेटियां हैं- जान्हवी कपूर और खुशी कपूर. एक्ट्रेस की 2018 में दुबई में मृत्यु हो गई.

Advertisement
Advertisement

इसे भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने पहनी ऐसी ड्रेस लोगों को याद आ गई उर्फी, नया लुक देखकर लग सकता है झटका

Advertisement

पिछले साल बोनी कपूर ने द न्यू इंडियन से बातचीत में उन खबरों का खंडन किया था कि जान्हवी कपूर का जन्म बिना शादी के हुआ है. उन्होंने कहा, “श्री के साथ मेरी शादी 2 जून 1996 को हुई, हमने एक-दूसरे को वचन दिए. जनवरी में श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो गईं. ऐसे में शादी की खबर को पब्लिक करने के अलावा हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था. जनता के लिए हमारी शादी जनवरी 1997 में ही हुई थी यही कारण है कि कुछ लोग अभी भी लिखते हैं कि वह [जान्हवी कपूर] शादी से पहले पैदा हुई थीं और ऐसा ही कुछ.'

मूवी रिव्यू: दिमाग की बत्ती गुल कर देगी Shahid और Kriti Sanon की Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?