यो यो हनी सिंह को शाहरुख खान ने जड़ा था थप्पड़ ? रैपर ने अब खुद बताई सच्चाई

यो यो हनी सिंह का गाने हमेशा से पॉपुलर रहे हैं. उनके रैप और म्यूजिक को बच्चे ही नहीं बड़े भी पसंद करते रहे हैं. लेकिन यो यो हनी सिंह का एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने म्यूजिक दी दुनिया से दूरी बना डाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यो यो हनी सिंह ने शाहरुख खान को जड़ा था थप्पड़ ?
नई दिल्ली:

यो यो हनी सिंह का गाने हमेशा से पॉपुलर रहे हैं. उनके रैप और म्यूजिक को बच्चे ही नहीं बड़े भी पसंद करते रहे हैं. लेकिन यो यो हनी सिंह का एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने म्यूजिक दी दुनिया से दूरी बना डाली थी. उस वक्त ऐसा लगा की मानो यो यो हनी सिंह अब ना गाने गाएंगे ना ही म्यूजिक देंगे. यह बात खुद दिग्गज रैपर और सिंगर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री यो यो हनी सिंह फेमस में कही है. यो यो हनी सिंह फेमस हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

अपनी इस डॉक्यूमेंट्री में यो यो हनी सिंह ने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी इस डॉक्यूमेंट्री में शाहरुख खान और खुद से जुड़े विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी और बताया कि आखिर उस रात क्या हुआ था जब मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ जड़ दिया है. यो यो हनी सिंह फेमस में इस विवाद से पर्दा उठाते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें शाहरुख खान ने थप्पड़ नहीं जड़ा था बल्कि खुद हनी सिंह ने अपनी सिर पर कॉफी मग तोड़ दिया था, जिसकी वजह से वह जख्मी हो गए थे.

Advertisement

यो यो हनी सिंह ने बताया कि शाहरुख खान के साथ उनकी शिकागो में एक कॉन्सर्ट था. उस वक्त हनी सिंह काफी बिजी रहते थे, जिसकी वजह से उन्हें आराम करने का टाइम नहीं मिलता था और ना ही उनकी नींद पूरी होती थी. ऐसे में कॉन्सर्ट वाले दिन यो यो हनी सिंह को पैनिक अटैक आने लगे और वह कॉन्सर्ट करने के मना करने लगे. लेकिन कॉन्सर्ट की टीम उन्हें मनाने में लगी हुई थी. फिर परेशान होकर यो यो हनी सिंह ने अपने सिर पर कॉफी मग तोड़ लिया था, जिससे उनके सिर पर चोट आ गई थी. इसके बाद सिंगर ने दावा किया कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि उन्हें शाहरुख खान ने थप्पड़ जड़ दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election: अपराध पर हकीकत Vs सरकारी आंकड़े - असली सच क्या | Bihar Crime | Shubhankar Mishra