क्या बीवी को लेकर हुआ था शाहरुख खान और सलमान खान का झगड़ा ? किंग खान ने बताई ये बड़ी वजह

एक समय ऐसा भी था जब शाहरुख खान और सलमान खान की झगड़े की खबर पूरे मीडिया में छाई हुई थी. अब इन दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान के साथ अपने झगड़े की वजह बताते दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्या बीवी को लेकर हुआ था शाहरुख खान और सलमान खान का झगड़ा
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और सलमान खान न केवल बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों को कई फिल्मों में साथ में देखा जा चुका है. हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी फिल्म पठान में नजर आई थी. जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हुए थे. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब शाहरुख खान और सलमान खान की झगड़े की खबर पूरे मीडिया में छाई हुई थी. अब इन दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान के साथ अपने झगड़े की वजह बताते दिखाई दे रहे हैं. 

शाहरुख खान और सलमान खान का यह थ्रोबैक वीडियो एक शो का है. इस वीडियो में किंग खान मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'सबसे बड़ा सीक्रेट है कि मेरा और सलमान खान का झगड़ा हुआ. लेकिन किसी को नहीं पता हमारा झगड़ा क्यों हुआ. हमार झगड़ा बहुत छोटी सी एक बात पर हुआ कि हम दोनों में सबसे ज्यादा खुश कौन है. और इसी बात को लेकर हमारा झगड़ा हो गया, आज हम आपको असली कारण बता रहे हैं.'

Advertisement

वीडियो में शाहरुख खान आगे कहते हैं, 'मैंने सलमान खान को बोला कि जब मैं घर जाता हूं तो बीवी मिलती है और बीवी होती है तो मुझे खुशी मिलती है. तो सलमान खान ने कहा है कि जब मैं घर जाता हूं तो मेरी बीवी नहीं होती है तो मुझे ज्यादा खुशी होती है. मैंने कहा जब मैं घर जाता हूं तो मेरी लाडली मेरी गोदी में बैठती है तो मुझे खुशी होती है. सलमान ने मुझसे कहा है जब मैं घर जाता हूं तो बहुत सारी लाड़लियां मेरी गोद में बैठती हैं तो मुझे ज्यादा खुशी होती है. तो इसी बात पर हमारी झगड़ा सा हो गया था.' सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और सलमान खान का यह मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी