दीया मिर्जा के बेटे अव्यान ने समायरा संग मनाई अपनी पहली राखी, वायरल हुई Photos

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अव्यान और समायरा की पहली राखी की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने शेयर की फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दीया मिर्जा ने शेयर की फोटो
  • बेटे अव्यान ने बहन समायरा संग मनाई पहली राखी
  • फोटो जमकर हो रही है वायरल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दीया मिर्जा (Dia Mirza) बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और अंदाज से फैन्स का दिल जितने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वहीं हालही में दीया मिर्जा (Dia Mirza) और वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है, जिसका नाम उन्होंने अव्यान रखा है. बता दे,  दीया मिर्जा, वैभव रेखी की दूसरी पत्नी हैं लेकिन वैभव रेखी की बेटी समायरा के साथ उनकी खास बॉन्डिंग है. इसी के साथ उनके बेटे अव्यान की ये पहली राखी थी, जिसे उनसे वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) की बेटी समायरा के साथ मनाया था. दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने इन दोनों भाई बहन की फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही हैं.

दीया मिर्जा ने शेयर की बेटे अव्यान और समायरा की फोटो 

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पाए शेयर की है. फोटो में देखा जा सकता है कि, दीया मिर्जा (Dia Mirza) के बेटे अव्यान और वैभव रेखी की बेटी समायरा राखी का त्यौहार साथ मना रहे हैं.  समायरा, अव्यान को राखी बांध रही हैं. हालांकि फोटो में अव्यान का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. सिर्फ उसका हाथ नजर आ रहा है, जिसपर समायरा ने राखी बांधी है. बाकी की फोटो में दीया मिर्जा (Dia Mirza) उनके पति और बेटी समायरा के साथ नजर आ रही हैं. भाई बहन की ये प्यारी सी फोटो फैन्स को खूब पसंद आ रही है. फैन्स उनको खूब प्यार दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

दीया मिर्जा (Dia Mirza) का करियर

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने बॉलीवुड की दुनिया में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. वहीं दीया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में मॉडलिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है. दीया मिर्जा ने 2000 में 'मिस एशिया पैसिफिक' का खिताब अपने नाम किया था, इसके बाद से ही दीया मिर्जा फिल्मों की तरफ खिंचती चली आईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi On Voter List: राहुल गांधी ने Election Commission पर जो आरोप लगाए उसका सच क्या है