सुपरहिट फिल्म 'रहना है तेरे दिल में (Rehnaa Hai Terre Dil Mein)' की एक्ट्रेस दीया मिर्जा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसी फरवरी में उन्होंने वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ दूसरी शादी की है और हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को प्रेग्नेंट होने की खबर दी है. दीया मिर्जा ने मार्च में बेबी बंप के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी. अब दीया मिर्जा (Dia Mirza Video) का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस घर में ही जिम करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था.
दीया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने घर की छत पर एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. यह ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो दीया मिर्जा (Dia Mirza) के बिल्डिंग की छत का है. जहां वह वर्कआउट और योग कर रही हैं. दीया प्रोफेशनल इंस्ट्रक्टर के दिशा निर्देश में एक्सरसाइज कर रहीं है. दीया प्रेग्नेंट हैं और प्रेग्नेंसी में वह अपना पूरा ख्याल रख रही हैं.
बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'रहना है तेरे दिल में (Rehnaa Hai Terre Dil Mein)' से की थी. जिसमें उनके मासूमियत भरें चेहरे को लोग आज भी पसंद करते हैं. यह फिल्मी उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. इसके बाद उन्होंने 'दीवानापन', 'तुमको न भूल पाएंगे', 'दम', 'परिणीता', 'लगे रहो मुन्नाभाई' जैसी कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही वह 'थप्पड़' में सिंगल मदर के किरदार में नजर आई थीं.