अभिनेत्री दीया मिर्जा
नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा इन दिनों अपनी फिल्म धक धक को लेकर सुर्खियों में है. बीते कुछ दिनों से इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में चल रही है. जहां से वह कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहती हैं. दीया मिर्जा का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है.
उनका यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के कोकसार का है. कोकसार में फिल्म धक धक की शूटिंग चल रही है. दीया मिर्जा कोकसार में फिल्म की स्टारकास्ट के साथ एन्जॉय करती हुई नजर आई हैं. वीडियो में अभिनेत्री को पहाड़ों में बहते पानी और हरियाली का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दीया मिर्जा फूलों के बगीचे के बीच में पहाड़ों को एन्जॉय करती हुई दिखाई दी हैं.
वीडियो में उनके साथ फिल्म धक धक की स्टारकास्ट भी दिखाई दे रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दीया मिर्जा ने खास कैप्शन लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हम सब एक जरिया ही हैं, पहाड़ों का जादू एक अद्भुत टीम के साथ अनुभव किया. दिल प्यार और आकार से भर जाता है.' सोशल मीडिया पर दीया मिर्जा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें फिल्म धक धक की तो इस फिल्म दीया मिर्जा के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू, फातिमा सना शेख और रत्ना पाठक शाह सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News