ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दीया मिर्जा ने पूछा 'बूस्टर डोज कैसे मिलेगी' तो यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन की वजह से दुनिया भर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी खतरे को देखते हुए दीया मिर्जा ने एक ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दीया मिर्जा ने बूस्टर डोज को लेकर पूछा यह सवाल
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन की वजह से दुनिया भर में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक ओमिक्रॉन के 200 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. ओमिक्रॉन के यह दो सौ मामले 12 राज्यों में आए हैं, जिनमें दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस हैं. हालांकि इनमें से 77 लोगों के ठीक होने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन इस बढ़ते खतरे के बीच बूस्टर डोज की बात उठने लगी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में दीया मिर्जा ने पूछा है कि कब और कैसे बूस्टर डोज मिलेगी. जिस पर सेलेब्रिटी के साथ ही ट्विटर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. 

ओमिक्रॉन के मौजूदा खतरे के बीच दीया मिर्जा ने ट्वीट किया है, 'भारत में डबल वैक्सीनेशन के बाद बूस्टर कब/कैसे मिल सकती हैं?' इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने रिप्लाई किया है, 'एस्ट्राजेनेका/कोविशील्ड बूस्टर शॉट्स के रूप में मंजूर नहीं हैं. विदेश में भी अगर आपको इनमें से किसी एक के साथ डबल वैक्सिनेटेड हो तो वे बूस्टर डोज के तौर पर फाइजर ही देंगे. हालांकि भारत में अभी तक यह उपलब्ध नहीं हैं.'

एक यूजर ने लिखा है, 'इस मुद्दे पर जल्द कुछ जाने की जरूरत है और वैक्सीन को आयात करना बेहद जरूरी है. हर कोई चुनाव में व्यस्त है.' इस तरह बूस्टर डोज को लेकर ट्विटर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. लेकिन इस सब के बीच बूस्टर को लेकर रिसर्च जारी है और उम्मीद की जा रही है कि इसे लेकर जल्द ही कोई आदेश आ सकता है. 

प्रफुल्‍ल पटेल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे सलमान खान और अनिल कपूर

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy