नई दिल्ली:
पॉप सिंगर ध्वनि भानुशाली ने हिट्ज़ म्यूज़िक पर आज अपना लेटेस्ट सिंगल डायनामाइट रिलीज किया. इस कलरफुल म्यूजिक वीडियो को कोलिन डीकुन्हा ने डायरेक्ट किया है जो पंजाब के खूबसूरत लोकेशन्स पर सेट किया गया है. इस वीडियो में ध्वनि को एक मॉडर्न पंजाबी कुड़ी के रूप में दिखाया गया है, इस गाने में पॉवरफुल लीरिक्स है. कुंवर जुनेजा द्वारा लिखित इस म्यूजिक वीडियो को गौरव दासगुप्ता ने कंपोज किया हैं, जिसमें ध्वनि पहली बार फुल स्वैग के साथ रैप करती दिखाईं देंगी.
रजित देव की कोरियोग्राफी और गाने के जबरदस्त बीट्स काफी पसंद किए जा रहे हैं. इस वीडियो का आइडिया इस विचार के साथ आया कि 'क्या होगा अगर एक पंजाबी गर्ल को सुपरपावर्स मिल जाए?' ध्वनि भानुशाली का 'डायनामाइट' वास्तव में रंगों का धमाका और पंजाबी साउंड्स के साथ एक आम लड़की के जीत का सेलिब्रेशन है.
Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: वक्फ कानून की धारा 40 में ऐसा क्या था जिस पर Parliament में जमकर हुई बहस?