Dhurandhar Full Star Cast: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म धुरंधर का फर्स्ट लुक रणवीर सिंह के बर्थडे पर हाल ही में रिलीज किया गया था. फर्स्ट लुक को देखकर ही फैंस इस स्पाई थ्रिलर एक्शन ड्रामा को देखने के लिए बेकरार होने लगे हैं. फिल्म के टीजर ने लोगों की बैचेनी और बढा दी है. कहा जा रहा है कि फिल्म इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जहां रणवीर सिंह धांसू अवतार में दिखेंगे वहीं कई और बड़े स्टार भी फिल्म में शानदार रोल करने वाले है. चलिए जानते हैं धुरंधर की पूरी स्टार कास्ट के बारे में सब कुछ.
रणवीर सिंह के अपोजिट 20 साल छोटी सारा अर्जुन बनेंगी लव इंटरेस्ट
फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट फीमेल लीड रोल में 18 साल की सारा अर्जुन को लिया गया है. सारा साउथ के एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं और वो बॉलीवुड और साउथ की कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सारा को सांड की आंख और एक थी डायन जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. जोड़ी की बात करें तो सारा रणवीर सिंह के 20 साल छोटी हैं लेकिन फिल्म में दोनों का केमेस्ट्री शानदार साबित हो सकती है.
अक्षय खन्ना मेन विलेन और संजय दत्त का खास लुक
रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के अलावा फिल्म में और भी कई बड़े स्टार दिखेंगे जिनमें संजय दत्त का नाम काफी ऊपर आ रहा है. फिल्म में संजय दत्त रफ एंड टफ लुक में नजर आएंगे. इसके अलावा आर माधवन भी इस फिल्म में अहम रोल कर रहे हैं. वो फिल्म में एक इंटेलिजेंस अधिकारी का रोल प्ले करते नजर आएंगे. अक्षय खन्ना की बात करें तो कहा जा रहा है कि वो फिल्म में मेन विलेन का रोल प्ले करने जा रहे हैं. टीजर में उन्हें पठानी सूट पहने दिखाया गया है जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो आतंकवादी या विदेशी हमलावर का रोल करने जा रहे हैं. वहीं अगर अर्जुन रामपाल की बात करें तो वो सुनहरे दांतों और चश्मे में किसी खास रोल में दिख रहे हैं लेकिन उसे बयां कर पाना मुश्किल है.
Dhurandhar Full Star Cast: रणवीर सिंह ही नहीं धुरंधर में ये 5 एक्टर भी मचाने वाले हैं बवाल, मेन विलेन तो है बहुत खतरनाक
Dhurandhar Full Star Cast: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म धुरंधर को स्पाई थ्रिलर बताया जा रहा है. एक्शन से पैक इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा कई शानदार एक्टर दिखाई दे रहे हैं.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
Dhurandhar Full Star Cast: रणवीर सिंह से लेकर संजय दत्त और आर माधवन तक
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
क्या बिना Packaging वाला Food सचमुच ताज़ा है? चौंकाने वाला सच! | Packaged Food Items | Health
Topics mentioned in this article