Dhurandhar Box Office Collection Day 9: पुष्पा 2, छावा, एनिमल, गदर 2 और बाहुबली 2 को धुरंधर ने पछाड़ा! 2nd सैटरडे की 50 करोड़ की कमाई

Dhurandhar Box Office Collection Day 9: रणवीर सिंह की धुरंधर ने जहां पुष्पा 2, छावा, एनिमल, गदर 2 और बाहुबली 2 को फ्राइडे को पछाड़ा तो वहीं शनिवार को 50 करोड़ पार की कमाई अपने नाम की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dhurandhar Box Office Collection Day 9: 9वें दिन धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर कहर
नई दिल्ली:

Dhurandhar Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का तूफान नई फिल्मों को भी पछाड़ते हुए नजर आ रहा है, जिसमें कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं भी शामिल है. लेकिन धुरंधर पुष्पा 2, छावा एनिमल, गदर 2 और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों को भी पछाड़ देगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था. लेकिन फ्राइडे को धुरंधर ने यह कर दिखाया. इतना ही नहीं सैटरडे को फिल्म ने 53 करोड़ पार की कमाई हासिल की है. हालांकि संडे को यह कलेक्शन और भी ज्यादा देखने को मिल सकता है.

धुरंधर ने 9 दिनों में की इतनी कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 43 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवे दिन 27 करोड़, छठे दिन 27 करोड़, सातवें दिन 27 करोड़, आठवें दिन 32.5 करोड़ और नौंवे दिन 53.07 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. इसके बाद भारत में धुरंधर का नेट कलेक्शन 306.40 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 436.25 करोड़ तक पहुंची है.

फ्राइडे को धुरंधर ने बनाया रिकॉर्ड

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, धुरंधर का ऐतिहासिक ओवरटेक, दूसरे फ्राइडे पुष्पा 2, छावा, एनिमल को छोड़ा पीछे. धुरंधर नई रिकॉर्ड बुक लिख रही है. दूसरे फ्राइडे के नंबर्स को देखें तो पुष्पा 2 हिंदी ने 27.50 करोड़, छावा ने 24.03 करोड़, एनिमल ने 23.53 करोड़, गदर 2 ने 20.50 करोड़ और बाहुबली ने 19.75 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं दूसरे फ्राइडे धुरंधर ने बड़े मार्जिन से 34.70 करोड़ के साथ इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

इसके अलावा तरण आदर्श ने बताया कि धुरंधर के मिडनाइट शोज 12.45 एएम से मुंबई और पुणे में शुरू कर दिए गए हैं. वहीं अब पब्लिक डिमांड पर रात 12.20 से शोज शुरू होंगे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Messi Event: मेसी के टूर के आयोजक सताद्रु दत्ता को नहीं मिली बेल, 14 दिन की रिमांड में भेजा गया
Topics mentioned in this article