Dhurandhar Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर पिछले शुक्रवार (5 दिसंबर) को थिएटर में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, जिन्होंने डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और कलाकारों की परफॉर्मेंस की तारीफ की. फिल्म के रहमान डकैत और चौधरी असलम खान जैसे कैरेक्टर दर्शकों में खूब लोकप्रिय हो रहे हैं. इस तरह फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने मंगलवार को 28.60 करोड़ की कमाई के साथ धमाकेदार प्रदर्शन किया जो सोमवार की तुलना में 18 फीसदी की बेहतरीन बढ़त है और भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 159.40 करोड़ तक पहुंच गया. जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज की आदित्य धर निर्देशित यह फिल्म लगातार शानदार ग्रोथ दिखा रही है, जो देशभर के दर्शकों के जबरदस्त क्रेज़ को और मजबूत साबित करती है.
धुरंधर का ओपनिंग वीकेंड: 106.50 करोड़
धुरंधर का सोमवार का कलेक्शन: 24.30 करोड़
धुरंधर का मंगलवार का कलेक्शन: 28.60 करोड़
कुल: 159.40 करोड़ NBOC (इंडिया)
धुरंधर ने सलमान खान की हालिया रिलीज सिकंदर के लाइफटाइम कलेक्शन को पहले ही पीछे छोड़ दिया है, जिसने भारत में ₹109.83 करोड़ नेट कमाए थे. इसने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स (₹112.75 करोड़), और आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थम्मा (₹134.78 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
स्पाई एक्शन थ्रिलर है धुरंधर
धुरंधर आदित्य धर ने लिखी, डायरेक्ट और को-प्रोड्यूस की है. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले इसे प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी हैं, साथ ही मानव गोहिल, दानिश पंडोर, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और नवीन कौशिक सपोर्टिंग रोल में हैं.