'धुरंधर' में काम करने वाले एक्टर पर लगा नौकरानी से रेप का आरोप, हुई गिरफ्तारी

फिल्म 'धुरंधर' के एक्टर को कथित तौर पर घरेलू नौकरानी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मुंबई में एक एक्टर ने शादी का वादा करके 10 साल तक अपनी घरेलू नौकरानी का रेप किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'धुरंधर' एक्टर नदीम खान ने 10 सालों तक किया नौकरानी का रेप
नई दिल्ली:

फिल्म 'धुरंधर' के एक्टर को कथित तौर पर घरेलू नौकरानी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मुंबई में एक एक्टर ने शादी का वादा करके 10 साल तक अपनी घरेलू नौकरानी का रेप किया, जिसके आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि 41 साल की एक महिला की शिकायत के आधार पर, हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में दिखे नदीम खान को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है.

शिकायत के अनुसार, महिला कई एक्टर्स के यहां घरेलू नौकरानी का काम करती थी. सालों पहले खान के संपर्क में आई थी, और वे करीब आ गए थे. अधिकारी ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि खान ने उससे शादी का वादा किया था और उसी भरोसे पर उसने 10 सालों तक मालवानी में उसके घर और वर्सोवा स्थित अपने घर पर कई बार उसका रेप किया. 

हालांकि, बाद में नदीम  ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.  नदीम खान को आखिरी बार रणवीर सिंह-स्टारर 'धुरंधर' में देखा गया था.
 

Featured Video Of The Day
Republic Day 2026: देशभर में गणतंत्र दिवस की गूंज, बाॅर्डर पर तैनात भारतीय सेना | Exclusive Report