ऐसे ही नहीं थे धर्मेंद्र दुनिया के सबसे स्मार्ट एक्टर, जवानी की ये 15 तस्वीरें देख आज के यंगस्टर भी लगेंगे फीके

धर्मेंद्र जो 88 साल की उम्र में भी इतने हैंडसम लगते हैं कि बस देखते ही रह जाएं. जरा सोचिए अपने जवानी के दिनों में वो क्या कहर ढाते होंगे. एक वायरल वीडियो में नजर आ रही उनकी कुछ अनसीन तस्वीरें इसकी गवाह हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐसे ही नहीं थे धर्मेंद्र दुनिया के सबसे स्मार्ट एक्टर, तस्वीरें देखें
नई दिल्ली:

एक सितारे की अमूमन फिल्मी उम्र क्या होती होगी. तीस साल या चालीस साल. इससे ज्यादा कोई सितारा कैसे एक्टिव रह सकता है. और, एक्टिव रह भी ले तो हैंडसम और एनर्जेटिक कैसे लग सकता है. क्या आप सोच सकते हैं किसी अस्सी पार के सितारे की स्माइल में आज भी वो कशिश हो कि बस देखते ही दिन बन जाए. शायद आपका जवाब नहीं में होगा, है न. लेकिन ये सारे सवाल एक कलाकार के आगे बेमानी हैं. ये कलाकार हैं धर्मेंद्र. जो 88 साल की उम्र में भी इतने हैंडसम लगते हैं कि बस देखते ही रह जाएं. जरा सोचिए अपने जवानी के दिनों में वो क्या कहर ढाते होंगे. एक वायरल वीडियो में नजर आ रही उनकी कुछ अनसीन तस्वीरें इसकी गवाह हैं.

Young Dharmendra ????????✨
byu/eshhx06 inClassicDesiCelebs

ऐसे बने स्मार्ट एक्टर

जब भी फिल्म इंडस्ट्री में किसी हीरो के माचो लोक और खूबसूरती की बात होती है तो धर्मेंद्र का नाम सबसे पहले आता है. धर्मेंद्र वैसे तो आज भी काफी हैंडसम लगते हैं. लेकिन उस दौर में उनकी बात ही कुछ और थी. एक लंबा चौड़ा सा पंजाबी मुंडा, सिर पर घने बाल, घनी भौहें और गहरी काली आंखें. इस पर्सनालिटी पर रौबदार सी आवाज. उस दौर में ऐसे हीरो कम ही थे जो लुक्स में भी लाजवाब हों एक्टिंग में भी बेमिसाल हों. और एक टाइपकास्ट इमेज में बंधने की जगह रोमांस, कॉमेडी और एक्शन में भी फैन्स को इंप्रेस कर जाएं. धर्मेंद्र ऐसे ही हीरोज में से एक थे. और आज भी उनके लुक्स के सामने अच्छे अच्छे हीरो फीके ही नजर आते हैं.

1960 से शुरू हुआ सफर

धर्मेंद्र का सफर 1960 से फिल्मों में शुरु हुआ. उनकी खोज हुई एक टैलेंट हंट शो के जरिए. जिसके बाद वो मुंबई तक पहुंचे. यहां उन्हें पहली फिल्म ऑफर हुई दिल भी तेरा हम भी तेरे. इस फिल्म के लिए उन्हें पूरे 51 रु. की सैलेरी मिली थी. ये तो बस शुरुआत ही थी. धर्मेंद्र को यहां लंबी पारी खेलनी थी किस्मत ने भी उनका भरपूर साथ दिया. 1960 में इंडस्ट्री में एंट्री लेने वाला धर्मेंद्र अब भी जमे हुए हैं. पिछले साल वो रॉकी और रानी की लव स्टोरी में भी नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की