धर्मेंद्र फिल्मों में भले ही अब एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें खूब एक्टिव देखा जाता है. धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से लगातार जुड़े रहते हैं. धर्मेंद्र आए दिन ऐसे पोस्ट करते हैं, जो उनके चाहने वालों को बड़ा पसंद आता है. धर्मेंद्र खाली समय में खुद को बिजी रखना पसंद करते हैं. वे कभी स्विमिंग तो कभी फार्मिंग करते हुए नजर आते हैं. धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, उसमें भी उन्हें कुछ ऐसा ही करते हुए देखा जा रहा है. धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर उनके फैन्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
धर्मेंद्र ने अपने इस लेटेस्ट वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए वे लिखते हैं, "दोस्तों कैसे हैं आप? प्याज लगवा दिए हैं...आलू लगवाने जा रहा हूं". धर्मेंद्र इस वीडियो में खेत के किनारे खड़े होकर किसान से बात करते नजर आ रहे हैं, जबकि पीछे कई लोग आलू प्याज लगते दिख रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र का कूल लुक भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "धरम सर आपका फार्म हाउस हमें भी देखना है", तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "धरम पाजी हमारे यहां भी कुछ भिजवा दो". एक और यूजर लिखते हैं, "प्रकृति के साथ आपका ये प्रेम देखकर बहुत अच्छा लगता है".
बात करें धर्मेंद्र के वर्क फ्रंट की तो वे जल्द ही लंबे समय बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में दिखाई देंगे. इस फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा एक्टर 'अपने 2' में भी अभिनय करते हुए देखे जाएंगे.
ये भी देखें: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड में कियारा और सिद्धार्थ का स्टाइल