बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 89वें साल के हो गए हैं. रविवार को उन्होंने अपनी फैमिली के साथ अपना बर्थडे बहुत ही धूमधाम से मनाया है. धर्मेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. धर्मेंद्र आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. धर्मेंद्र ने एक बार अपनी बायोपिक के बारे में बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि उनकी बायोपिक में रोल कौन निभाए. ये उनके बेटे सनी देओल या बॉबी देओल नहीं हैं. बल्कि कोई और है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
धर्मेंद्र ने लिया इस एक्टर का नाम
कुछ सालों पहले धर्मेंद्र ने अपनी बायोपिक में किस एक्टर को उनका किरदार निभाना चाहिए इस बारे में बताया था. चौंकाने वाली बात ये थी कि उन्होंने अपने बेटों सनी और बॉबी को नहीं चुना था बल्कि उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें लगता है कि सलमान खान इस रोल के लिए परफेक्ट होंगे. धर्मेंद्र ने कहा था- मुझे लगता है सलमान खान बायोपिक में मेरा रोल कर सकता है. वो डार्लिंग है और उसकी आदतें मेरी जैसी हैं. आप सभी सलमान और उनकी आदतों को अच्छे जानते हैं. वो मेरे पर गए हैं. हालांकि अभी तक इस बायोपिक को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
अब भी फिल्मों में धमाल मचा रहे हैं ही मैन
बता दें धर्मेंद्र के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. इससे पहले वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी और शबाना आजमी की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. दोनों का एक किसिंग सीन भी था जो खूब वायरल हुआ था. अब फैंस को धर्मेंद्र की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. वो सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस को अपडेट देते रहते हैं.