धर्मेंद्र की अपने पोतों के साथ तस्वीरें, गारंटी 5वीं कहीं नहीं देखी होगी

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. वो अपने नाती-पोतों से बहुत प्यार करते थे. उनके पोते अक्सर उनके साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पोतों के साथ धर्मेंद्र की तस्वीरें
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की कमी हर किसी को खल रही है. उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. धर्मेंद्र के जाने से उनका परिवार टूट गया है. उनके बेटे-बेटियां और नाती-नातिन भी दुख में हैं. धर्मेंद्र के बड़े पोते करण देओल की हाल ही में एक फोटो सामने आई थी जिसमें वो दादा क अस्थियां लेकर आ रहे थे. उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थीं. धर्मेंद्र के चार पोते हैं. सनी देओल के दो बेटे करण और राजवीर वहीं बॉबी देओल के भी दो बेटे- धरम देओल, आर्यमन देओल हैं. धर्मेंद्र की अपने पोतों के साथ फोटोज अक्सर वायरल होती रहती हैं. आइए आपको उनकी खास फोटोज दिखाते हैं.

धर्मेंद्र सनी देओल के बेटे करण और राजवीर के बहुत करीब हैं. करण अक्सर अपने दादा के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं.

करण देओल कुछ समय पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. उनकी शादी की तस्वीर खूब वायरल हुई थी. इस शादी में पूरी देओल फैमिली ने खूब मस्ती की थी.

धर्मेंद्र ने भी सभी के साथ खूब एंजॉय किया था. एक्टर के 13 नाती-पोते हैं. उनकी चार बेटियों के भी बच्चे हैं. जिसके बाद वो 13 बच्चों के नाना और दादा है.

Advertisement

धर्मेंद्र का बेटों से ज्यादा उनके बच्चों से लगाव है. इसे कई बार देखा गया है. उनकी फोटोज खूब वायरल भी होती हैं.

Advertisement

धर्मेंद्र की ये सबसे प्यारी फोटो बड़े पोते करण देओल के साथ है. ये करण की शादी की फोटो है जिसमें वो उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं.

Advertisement

सनी देओल के दोनों बेटे करण और राजवीर बॉलीवुड में कदम रख चुके हैं. दोनों के डेब्यू पर उन्हें आशीर्वाद देने के लिए धरम पाजी गए थे.

Advertisement

वहीं बॉबी देओल के बेटों धरम और आर्यमन की बात करें तो उनके साथ धरमपाजी की कम फोटोज देखने को मिलती हैं.

धरम और आर्यमन दोनों के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट हैं. इस वजह से उनके अकाउंट पर शेयर होने वाली फोटोज लोग देख नहीं पाते हैं.

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: बाबरी से विवाद तमाम Vs 'गीता ज्ञान'! | Humayun Kabir | Baba Bageshwar