सलमान खान की बहन के वेडिंग कार्ड पर ये नाम देख हैरान रह गए थे धर्मेंद्र

अपने दौर की फेमस एक्ट्रेस और डांसर हेलेन ने उस किस्से के बारे में बताया जब सलीम खान की बेटी अलवीरा के शादी के कार्ड पर उनका नाम देखकर धर्मेंद्र चौंक गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अलवीरा खान के वेडिंग कार्ड पर था हेलन का नाम
नई दिल्ली:

सलमान खान के पिता सलीम खान की पहली शादी सुशीला चरक (अब सलमा खान) नाम की महिला से हुई थी. जिनसे उनके चार बच्चे सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा हैं. हालांकि, शादीशुदा होने के बाद भी 1980 में सलीम खान ने हेलेन के साथ दूसरी शादी की, लेकिन हेलेन ने कभी उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश नहीं की, बल्कि सलीम खान और और उनके बच्चे उन्हें अपने घर का मेंबर ही मानते हैं और पूरा परिवार हंसी खुशी रहता है. इसी बारे में अरबाज खान से बात करते हुए हेलेन ने उस किस्से के बारे में बताया जब अलवीरा की शादी के कार्ड देखकर धर्मेंद्र शॉक्ड रह गए थे.

अलवीरा की शादी का कार्ड देखकर हैरान थे धर्मेंद्र 

इंस्टाग्राम पर bollywoodbubble नाम से बने पेज पर अरबाज खान के चैट शो द इन्विंसिबल्स का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस शो में उनकी सौतेली मां हेलेन आई थीं. इस दौरान हेलेन ने बताया कि जब अलवीरा की शादी होने वाली थी और शादी का कार्ड छपा था तो उसमें लिखा था सलीम खान, सलमा खान, हेलेन खान और बच्चे आपको आमंत्रित करते हैं. जब वह इस कार्ड को धर्मेंद्र के पास लेकर गईं, तो धर्मेंद्र ये देखकर चौंक गए कि उनका नाम भी जोड़ा गया है. हेलेन ने कहा कि मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी. इस पर अरबाज खान ने हेलेन की बात पर सहमति जताई और कहा उन्हें भी अच्छे से याद है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 8000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

बेहतरीन इंसान है सलीम खान- हेलेन 

बेटे अरबाज खान के साथ बातचीत के दौरान हेलेन ने सलीम खान की तारीफ करते हुए कहा- आपके पिता एक बेहतरीन, महान और बुद्धिमान इंसान हैं. मैं यह बयान नहीं कर सकती कि वह कितने अच्छे व्यक्ति हैं. आप बहुत भाग्यशाली है कि आपको उनके जैसा पिता मिला है और मैं भी बहुत लकी हूं कि वो मेरे जीवन में हैं. बता दें कि हेलेन सलीम खान की दूसरी बीवी हैं, लेकिन इसके बाद भी सलीम खान की पहली बीवी सलमा खान और हेलेन एक साथ मिलजुल कर रहती हैं. सलीम खान अपनी दोनों बीवियों को बराबर महत्व देते हैं. उन्होंने सुशीला चरक उर्फ सलमा खान को तलाक दिए बिना ही हेलेन से दूसरी शादी की थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top International News: America के शेयर बाजार में गिरावट | Hamas ने 6 इजरायली बंधकों को किया रिहा
Topics mentioned in this article