शोले के इस सीन को बार-बार कर परेशान हो गए थे धर्मेंद्र, गुस्से में चला डाली थी असली गोली, बाल-बाल बचे थे बिग बी

क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है? हाल ही में, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" में इस खतरनाक घटना का जिक्र किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शोले फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ खतरनाक हादसा, अमिताभ बच्चन ने सुनाया डरावना किस्सा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म "शोले" को आज भी लोग उतने ही प्यार से देखते हैं, जितना 1975 में रिलीज होने पर देखा था. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि इसके किरदार और डायलॉग्स भी फैंस के दिलों में बस गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है? एक बार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने टीवी शो "कौन बनेगा करोड़पति" में इस खतरनाक घटना का जिक्र किया.

धर्मेंद्र ने गुस्से में चलाई असली गोली  
अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान हैदराबाद के सीआरपीएफ कर्मचारी प्रीत मोहन सिंह के साथ बातचीत में "शोले" की शूटिंग का एक डरावना वाकया साझा किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन में धर्मेंद्र को एक डब्बे से गोलियां निकालकर अपनी जेब में भरनी थीं. इस सीन को बार-बार शूट करना पड़ रहा था, क्योंकि डायरेक्टर रमेश सिप्पी को वह सही नहीं लग रहा था. कई रीटेक्स से परेशान होकर धर्मेंद्र इतने गुस्सा हो गए कि उन्होंने गुस्से में असली गोली चला दी. यह गोली अमिताभ के कान के पास से होकर गुजरी. बिग बी ने कहा, "वो गोली बिल्कुल असली थी, लेकिन मैं उस हादसे में बाल-बाल बच गया."

शोले की शानदार स्टारकास्ट और कमाई  
1975 में रिलीज हुई "शोले" को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सुपरस्टार्स ने शानदार अभिनय किया था. मात्र 3 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और मेकर्स को भारी मुनाफा दिलाया. आज भी यह फिल्म हर सिनेमा प्रेमी की फेवरेट लिस्ट में शुमार है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव...PM Modi पर NDA का दांव | Bihar Ke Baazigar | Bihar Politics