खा पी कर चलते बने धर्मेंद्र के घर आए बिन बुलाए मेहमान, ही-मैन ने शेयर की फोटो, बोले- 'अब ये जनाब आ गए हैं'

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने फार्महाउस पर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताते हैं. वह जब भी वहां जाते है, वहां से जुड़े अनमोल पल फैंस के साथ जरूर शेयर करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र के घर आए बिन बुलाए मेहमान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने फार्महाउस पर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताते हैं. वह जब भी वहां जाते है, वहां से जुड़े अनमोल पल फैंस के साथ जरूर शेयर करते हैं. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इससे पहले फार्महाउस में आई गिलहरी और मोर की तस्‍वीरें शेयर की थी. मगर अब उनके घर में एक नहीं दो मेहमान पहुंचे. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर की ग्रिल पर बैठे दो लंगूर देखे जा सकते हैं. धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “दोस्तों, जंगल में पहले मोर आए खा पी कर चलते बने...अब ये जनाब आ गए हैं...जाने क्‍या करेंगे".

अगस्त माह में धर्मेंद्र (Dharmendra Deol) ने गिलहरी के साथ खेलती एक प्यारी वीडियो शेयर की थी. क्लिप में गिलहरी धर्मेंद्र के पैर पर दौड़ती हुई दिखाई दी थी और धर्मेंद्र कह रहे थे- इस जीव को देखो यह कितना प्‍यारा है, हमें इन जीवों से सीखना चाहिए. बॉलीवुड के 'ही-मैन' कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 1960 के दशक के मध्य में 'आई मिलन की बेला', 'फूल और पत्थर', 'आए दिन बहार के', 'आंखें', 'शिकार', 'आया सावन झूम के', 'जीवन मृत्यु', 'मेरा गांव मेरा देश', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'यादों की बारात', 'दोस्त', 'शोले', 'हुकूमत', 'आग ही आग', 'द बर्निंग ट्रेन', 'जुगनू' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की.

1990 के दशक की कई सफल फिल्मों में चरित्र भूमिकाओं में दिखाई दिए, जिनमें 'प्यार किया तो डरना क्या', 'लाइफ इन ए... मेट्रो', 'अपने', 'जॉनी गद्दार' और 'यमला पगला दीवाना' के नाम शामिल हैं. हाल के दिनों में, 80 वर्षीय अभिनेता को 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों में उलझा जिया' जैसी फिल्मों में देखा गया. 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में वह दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ नजर आए. इसके बाद वे श्रीराम राघवन की 'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा के साथ भी दिखे, यह फिल्म सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित थी.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Breaking News: हिंसा करने वालों के रजा पैलेस पर एक साथ चले 4 Bulldozer | Top News