धर्मेंद्र ने आलिया भट्ट संग शेयर की अनदेखी तस्वीर, रणबीर कपूर की बीवी को बताया- प्यारी बहू

लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र ने आलिया भट्ट के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर करके उनकी तारीफ की है. धर्मेंद्र का तारीफ करने का अंदाज बहुत ही प्यारा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने इस अंदाज में की आलिया भट्ट की तारीफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड ढेर सारी हिट फिल्में देकर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी आलिया भट्ट शादीशुदा लाइफ को नए अंदाज से जी रही हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ कपूर खानदान की शादी भी अटेंड की और इस दौरान उनके स्टाइल की तारीफ की गई. फिल्में हो या निजी लाइफ आलिया ने हमेशा बढ़िया काम किया है. रणबीर कपूर से शादी के बाद बेटी राहा की मां बनी आलिया को बॉलीवुड में बहुत पसंद किया जाता है. लेकिन बॉलीवुड में ही मैन के नाम से पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र तो आलिया भट्ट के दीवाने हैं.

धर्मेंद्र ने शेयर की फोटो

हाल ही धर्मेंद्र ने आलिया भट्ट के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो  में धर्मेंद्र आलिया के साथ बैठे हैं. इस फोटो के कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा है- एक एक्सीलेंट आर्टिस्ट, लविंग बहू, प्यारी बेटी, ऑलवेज प्रे फॉर आरके. धर्मेंद्र ने इस कैप्शन के जरिए आलिया की तमाम खूबियां गिना दी हैं. आपको बता दें कि आलिया भट्ट कुछ समय पहले धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म में काम कर चुकी हैं और वो इस लीजेंडरी एक्टर की एनर्जी की फैन हो गई थी. धर्मेंद्र के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है. यूजर और फैन अपने अपने तरीके से इस फोटो पर रिएक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

इस फिल्म में साथ किया काम

धर्मेंद्र के साथ आलिया ने कुछ समय पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम किया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र रणबीर सिंह के दादा बने थे. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ काम करने के बाद आलिया ने उनकी काफी तारीफ की थी. वहीं धर्मेंद्र ने भी आलिया की एक्टिंग की तारीफ के पुल बांध दिए थे. धर्मेंद्र इस उम्र में भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. ये उनका जज्बा है कि वो फिल्मों के साथ साथ रियलिटी शोज आदि में भी दिखते रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telegram पर क्या ऐक्शन लेगी सरकार, Paper Leak से Terrorism और अब Mahakumbh तक विवादों में टेलीग्राम