धर्मेन्द्र ने शूटिंग लोकेशन से शेयर किया वीडियो, इस फिल्म से बॉलीवुड में करेंगे कमबैक

धर्मेन्द्र जल्द ही एक लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेन्द्र फैन्स को जल्द नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
धर्मेन्द्र ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ही-मैन और अपने जमाने के हैंडसम हंक सुपरस्टार धर्मेन्द्र जल्द ही एक लंबे अंतराल के बाद बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र फैन्स को जल्द नजर आएंगे. पिछले कुछ सालों में धर्मेन्द्र फिल्मों में भले ही ना नजर आए हों लेकिन कभी टीवी शो के जरिए तो कभी सोशल मीडिया के जरिए धर्मेंद्र फैन्स से हरदम कनेक्टेड रहे हैं. हाल ही में धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शूटिंग सेट का है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि धर्मेंद्र अपनी शूटिंग को पूरी तरह एंजॉय कर रहे हैं.

शूटिंग को एन्जॉय कर रहे हैं धर्मेंद्र

दरअसल धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने फैंस से बात करते हुए देखे जा सकते हैं. धर्मेंद्र ने वीडियो के जरिए फैन्स से पूछा, 'कैसे हो डियर, उन्होंने कहा कि चाय पीते हुए शूटिंग एंजॉय कर रहा हूं, यहां बहुत अच्छा लग रहा है, आप सब को बहुत सारा प्यार, चियर्स'. ये वीडियो शूटिंग सेट का लग रहा है जहां पीछे शूटिंग की तैयारियां चलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं एक सोफे पर धर्मेंद्र बैठे हुए हैं. उन्होंने ग्रे कलर का फॉर्मल पेंट और ब्लू जैकेट पहनी हुई है, जिसमें वो पहले की तरह ही हैंडसम और स्मार्ट लग रहे हैं. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'दोस्तों, आपके प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं से कैमरे पर रोमांस कर रहा हूं', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए.

Advertisement

फैन्स ने की प्यार की बौछार

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए धर्मेंद्र के इस वीडियो को कुछ घंटों में ही 1 लाख 35 हजा से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं अपने ऑल टाइम फेवरेट एक्टर को काफी दिनों बाद देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आज भी इतने हैंडसम', तो वहीं दूसरे यूजर ने धर्मेंद्र से पूछा, 'आपकी फिटनेस का राज क्या है'. इसके अलावा फैन्स ने रेड हार्ट और हॉट इमोजी के साथ धर्मेंद्र के वीडियो पर ढेर सारा प्यार लुटाया. इस आने वाली फिल्म की बात करें तो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में लीड रोल में नजर आएंगे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट. यही नहीं धर्मेंद्र के साथ दिग्गज कलाकारों में जया बच्चन और शबाना आजमी भी इस फिल्म में देखने को मिलेंगी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!