89 की उम्र में फैन ने धर्मेंद्र का दिखा यंग अंदाज, तस्वीर देख तारीफ करने से धरम पाजी भी नहीं रोक पाए खुद को

धर्मेंद्र ने अपने खूबसूरत दौर की एक खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो उनके चाहने वालों ने जमकर प्यार बरसाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धर्मेंद्र ने अपने चाहने वालों का इस तरह दिया धन्यवाद
नई दिल्ली:

अपने दौर के खूबसूरत और हैंडसम एक्टरों में शुमार किए जाने वाले धर्मेंद्र भले ही अब उम्रदराज हो गए हैं लेकिन फिल्मों को लेकर उनका जोश अभी भी ठंडा नहीं हुआ है. इस उम्र में भी धर्मेंद्र लगातार फिल्मों में दिखाई दे रहे हैं. फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और चाहने वालों के लगातार टच में रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपना एक बेहद खूबसूरत स्केच सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस स्केच को देखकर लोगों को फिर वही पुराने वाले हैंडसम धर्मेंद्र याद आ गए हैं.

धर्मेंद्र ने शेयर किया स्केच

धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपने पुराने दिनों का एक बेहद प्यारा स्केच शेयर किया है. ये स्कैच उन दिनों का लग रहा है जब वो चुपके चुपके की शूटिंग कर रहे थे. माना जा रहा है कि किसी फैन ने एक्टर को ये स्केच भेजा है. इसे धर्मेंद्र ने शेयर किया तो उनके फैंस दीवाने हो उठे हैं. इस फोटो के साथ धर्मेंद्र ने अपने दिल की बात भी शेयर की है. कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा है - आप सबके प्यार ने मेरी जिंदगी के सफर को हमेशा खूबसूरती जो बख्शी है, जी जान से आभारी हूं आपका. महज कुछ समय पहले शेयर की गई ये फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर पसंद की जा रही है.

बेटे ने किया रिएक्ट

इस फोटो के पोस्ट होते ही सबसे पहले धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने हार्ट इमोजी पोस्ट करके अपना प्यार जाहिर किया है. इसके बाद धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी हार्ट इमोजी के जरिए अपने पिता के लिए प्यार दिखाया है. इसके अलावा जूही बब्बर, दर्शन कुमार जैसे सेलेब्स ने भी इस फोटो पर लाइक किए हैं. इस फोटो को धर्मेंद्र के फैंस ने तोहफा माना है और इस पर ढेर सारा प्यार बरसाया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है -ऑलवेज हैंडसम. वहीं एक यूजर ने लिखा है - आप हमेशा फेवरेट रहोगे.एक यूजर ने लिखा है - आप जैसा जेंटलमैन नहीं देखा. एक यूजर ने लिखा है -मेरा ऑल टाइम फेवरेट हीरो.

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल को आपदाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी | BREAKING NEWS