हेमा मालिनी या हेमा देओल या कुछ और...कागजों में इस नाम से जानी जाती हैं ड्रीम गर्ल

हेमा मालिनी, जिन्हें हम ड्रीम गर्ल, बसंती या हेमा जी जैसे कई प्यारे नामों से जानते हैं, बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं. उनके ऑन-स्क्रीन नाम तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप उनका असली पूरा नाम जानते हैं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hema Malini Real Name: हेमा मालिनी का पूरा नाम जानते हैं?
नई दिल्ली:

Hema Malini Real Name: हेमा मालिनी, जिन्हें हम ड्रीम गर्ल, बसंती या हेमा जी जैसे कई प्यारे नामों से जानते हैं, बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं. उनके ऑन-स्क्रीन नाम तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप उनका असली पूरा नाम जानते हैं? आप सोच रहे होंगे कि हेमा मालिनी ही उनका पूरा नाम है, लेकिन ऐसा नहीं है. उनके नाम में कुछ और भी जुड़ा हुआ है, जो शायद आपने पहले नहीं सुना होगा. ऐसे में आज हम आपको धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी का पूरा नाम बताते हैं.

2024 के लोकसभा चुनावों में इलेक्शन कमिशन ने विजेताओं की एक लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में हेमा मालिनी का पूरा नाम 'हेमा मालिनी धर्मेंद्र देओल' लिखा गया था. यानी, आधिकारिक दस्तावेजों में हेमा मालिनी अपने नाम के साथ अपने पति धर्मेंद्र का नाम और देओल सरनेम भी जोड़ती हैं. मजेदार बात ये है कि धर्मेंद्र खुद अपने नाम के साथ देओल नहीं लिखते, लेकिन उनके बच्चे और पोते सभी अपने नाम के साथ ये सरनेम लगाते हैं.

बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार थीं. 2024 के चुनाव में उन्होंने जीत हासिल कर तीसरी बार हैट्रिक बनाई. इससे साफ है कि मथुरा की जनता का भरोसा उन पर और बीजेपी पर बरकरार था. हेमा मालिनी की इस जीत पर सबकी नजर थी, और उन्होंने दिखा दिया कि वह जनता के दिलों में बसी हैं. आपको बता दें कि हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. 

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: चर्चा हो रही घर-घर और कितने 'मौलाना छांगुर'? | X Ray Report