अमिताभ बच्चन के बर्थडे से एक दिन पहले धर्मेंद्र को आई 'शोले' की याद, बिग बी के लिए कहा- मोस्ट टैलेंटेड एक्टर

हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाते हैं. जन्मदिन से पहले ही फैंस और फिल्मी सितारों का उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी उनके जन्मदिन से एक दिन पहले बेहद खास तस्वीर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमिताभ बच्चन के बर्थडे से एक दिन पहले धर्मेंद्र को आई 'शोले' की याद
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपना जन्मदिन 11 अक्टूबर को मनाते हैं. जन्मदिन से पहले ही फैंस और फिल्मी सितारों का उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी उनके जन्मदिन से एक दिन पहले बेहद खास तस्वीर शेयर की है. धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन एक साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनमें से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले भी है. फिल्म से जुड़ी धर्मेंद्र ने थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शोले फिल्म से जुड़ी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में धर्मेंद्र ने डेनिम जैकेट और ब्लू जींस के साथ टी-शर्ट पहनी हुई है, जबकि अमिताभ ने ब्लू जींस के साथ रेड कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है. दोनों अभिनेताओं को चट्टानों के बीच बैठे देखा जा सकता है. फिल्म शोले में अमिताभ ने जय का और धर्मेंद्र ने वीरू का किरदार निभाया था.

इस तस्वीर को शेयर करते हु अमिताभ बच्चन ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अमित, लव यू. मुझे राजश्री प्रोडक्शंस से खबर मिली कि आप उनके साथ एक फिल्म (ऊंचाई) कर रहे हैं. शानदार, मोस्ट टैलेंटेड एक्टर और बेस्ट प्रोडक्शन हाउस एक साथ, आपको सफलता मिले.' सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के लिए लिखा धर्मेंद्र का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस ट्वीट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की खूबसूरत जोड़ी ने जीता लोगों का दिल

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?