ईशा देओल के तलाक से दुखी हैं धर्मेंद्र, बेटी को देना चाहते हैं ये सलाह!

Dharmendra On Esha Deol Divorce: ईशा देओल और भरत तख्तानी के तलाक की खबरों के बाद अब एक रिपोर्ट में धर्मेंद्र का रिएक्शन दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईशा देओल के तलाक से दुखी हैं पिता धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

Dharmendra On Esha Deol Divorce: बीते दिनों ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के तलाक की खबरों ने फैंस को हैरान कर दिया. वहीं इसके बाद उनके रिश्ते को लेकर कई कयास लगाए गए. हालांकि एक्ट्रेस या उनकी फैमिली की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन अब सुपरस्टार धर्मेंद्र के बेटी के तलाक के फैसले पर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वह काफी दुखी हैं और चाहते हैं कि ईशा तलाक के फैसले पर दोबारा सोचे. 

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में एक सोर्स द्वारा दावा किया गया है कि, “कोई भी माता-पिता अपने बच्चों के परिवार को टूटते हुए देखकर खुश नहीं हो सकते. धर्मेंद्र जी भी एक पिता हैं और उनका दर्द कोई भी समझ सकता है. ऐसा नहीं है कि वह अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि उन्हें इस पर दोबारा सोचने की जरूरत है.''

आगे रिपोर्ट में कहा गया, अंदरूनी सूत्र ने बताया, “वह वास्तव में दुखी है, और यही कारण है कि वह चाहते हैं कि वे अलग होने के बारे में दोबारा सोचें. ईशा और भरत की दो बेटियां राध्या और मिराया हैं. वे अपने दादा-दादी और नाना-नानी के बहुत करीब हैं. अलगाव से बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है तो उन्हें ऐसा करना चाहिए.'' 

Advertisement

गौरतलब है कि ईशा देओल और भरत तख्तानी की साल 2012 में शादी हुई थी. वहीं इस महीने की शुरुआती में दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए तलाक की खबर फैंस को दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: Illegal Immigrants पर सख्त क्यों हुए ट्रंप, खुद सुनाई पूरी कहानी | America | US