Dharmendra ने पोते Rajveer Deol की डेब्यू फिल्म का किया ऐलान, बोले- इसे भी वैसा ही प्यार दें जैसा मुझे...

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने पोते और सनी देओल के बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) की डेब्यू फिल्म का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने राजवीर देओल (Rajveer Deol) की फिल्म को लेकर किया ऐलान
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) की डेब्यू फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस तरह अब करण देओल के बाद सनी देओल के दूसरे बेटे राजवीर देओल भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर एकाउंट पर राजवीर देओल (Rajveer Deol Debut Film) को लेकर जानकारी दी है. हालांकि राजवीर देओल की डेब्यू फिल्म से जुड़े डिटेल्स कुछ पहले ही मीडिया में आए गए थे. 

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने राजवीर देओल (Rajveer Deol) को लेकर अपने ट्वीट में लिखा है, 'मेरा पोता राजवीर देओल अवनीश बड़जात्या के साथ सिनेमाा की दुनिया में कदम रखने जा रहा है. मेरी आप लोगों से प्रार्थना है कि आप भी इन दोनों बच्चों पर उसी तरह अपना प्यार बरसाएं जैसा आपने मुझ पर बरसाया है. गुडलक और गॉड ब्लेस.' इस तरह अवनीश बड़जात्या की भी यह डेब्यू फिल्म है. 

बताया जा रहा है कि राजवीर देओल (Rajveer Deol) की डेब्यू फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी होगी. वहीं अतुल अग्निहोत्री और अलविरा खान की बिटिया अलिजेह (Alizeh Agnihotri) की पहली फिल्म भी राजश्री बैनर की होगी. माना जा रहा है कि राजवीर और अलिजेह एक साथ डेब्यू कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10
Topics mentioned in this article