विलेन बन लोगों के लिए हीरो बन बैठे थे धर्मेंद्र, 60 साल पहले आई इस फिल्म से बदल गया था हीमैन का करियर

दिलचस्प बात ये है कि धर्मेंद्र विलेन होकर भी हीरो पर भारी पड़े और लाइमलाइट बटोरने में कामयाब हुए. ये फिल्म थी साल 1964 आई मूवी आई मिलन की बेला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विलेन बन लोगों के लिए हीरो बन बैठे थे धर्मेंद्र, फोटो- reddit/ClassicDesiCelebs
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र की उम्र 85 पार हो चुकी है. आज भी बड़े पर्दे पर वो उतने ही हिट हैं जितने अपने दौर में रहे थे. करीब चार दशक का समय हो चुका है. और धर्मेंद्र इस इंडस्ट्री में जमे हुए हैं. लेकिन धर्मेंद्र को शुरूआती दौर में ही ये कामयाबी नहीं मिली है. जिस तरह शाहरुख खान निगेटिव रोल कर एकदम सुर्खियों में आए. उसी तरह धर्मेंद्र को भी असल पहचान मिली. निगेटिव रोल से ही. दिलचस्प बात ये है कि धर्मेंद्र विलेन होकर भी हीरो पर भारी पड़े और लाइमलाइट बटोरने में कामयाब हुए. ये फिल्म थी साल 1964 आई मूवी आई मिलन की बेला.

Dharmendra in Ayee Milan Ki Bela (1964)
byu/steelpaint inClassicDesiCelebs

ऐसे मिला स्टारडम

धर्मेंद्र का फिल्मी करियर शुरू हुआ साल 1960 में. वो पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आए फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से. फिल्म तो ठीक ठाक चली लेकिन सपोर्टिंग रोल में नजर आए धर्मेंद्र इसके बाद कुछ खास नाम हासिल नहीं कर सके. इसके बाद वो छोटी मोटी फिल्मों में काम करते रहे. साल 1964 में उन्हें मोहन कुमार ने अपने डायरेक्शन में बन रही फिल्म ऑफर की. फिल्म का नाम था आई मिलन की बेला. इस फिल्म में धर्मेंद्र को राजेंद्र कुमार और सायरा बानो जैसे उम्दा कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. फिल्म में धर्मेंद्र, राजेंद्र कुमार के जुड़वा भाई बने थे और उनकी मोहब्बत के दुश्मन भी. वो निगेटिव शेड में थे फिर भी लोगों को खासे पसंद आए और हिट हुए.

लकी बन गया वो साल

ये फिल्म तो धर्मेंद्र के करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई ही, ये साल भी उनके लिए खूब तरक्की वाला साबित हुआ. इस साल वो मेकर्स की पहली पसंद बने और एक के बाद एक उनके हाथ सात बड़ी फिल्में लगीं. आज भी धर्मेंद्र के करियर की हिट फिल्मों की बात होती है. तो, डेब्यू फिल्म न होते हुए भी आई मिलन की बेला का नाम ही सबसे पहले लिया जाता है.

Advertisement

Amar Singh Chamkila Movie Review in Hindi: Diljit Dosanjh की चमक से चमक उठी अमर सिंह चमकीला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी