बड़े भाई की स्कूल बस देख छोटा भाई होने लगा खुश, भाइयों का प्यार देख इमोशनल हुए धर्मेंद्र, बोले- शिद्दत-ए-मोहब्बत

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से इसके जरिए हर रोज रूबरू होते रहते हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर कई बार बेहद खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से इसके जरिए हर रोज रूबरू होते रहते हैं. धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर कई बार बेहद खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं, जिसे दिग्गज अभिनेता के फैंस खूब पसंद करते रहते हैं. धर्मेंद्र बहुत बार सोशल मीडिया पर शेरों-शायरी भी करते रहते हैं. अब उन्होंने रिश्तों को लेकर बेहद खास बात कही है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

दरअसल धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बेहद खास वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो दो छोटे बच्चों का है, जो एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. वीडियो में एक छोटा बच्चा अपने बड़े भाई की स्कूल बस का इंतजार करता दिखाई दे रहा है. भाई की स्कूल की बस देख छोटा बच्चा खुशी के कूदने लगता है. वहीं उसका बड़ा भाई बस से उतर उसको तुरंत गले लगा लेता है.

Advertisement

दो भाई के प्यार को दर्शाता यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने खास ट्वीट लिखा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'शिद्दत-ए-मोहब्बत ये... साथ बढ़ती उम्र के... बढ़ती रहे... बढ़ती ही रहे.' सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दिग्गज अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि धर्मेंद्र काफी वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन वह जल्द फिल्म रॉकी और रिंकी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. उनकी इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी और जया बच्चन मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'