धर्मेंद्र ने फार्महाउस से शेयर किया Video, बोले- पथरीली धरती पे खेती, हथेली पे सरसों जमाना....

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने काफी समय बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख उनके फैन्स खुश है और उनका दिल खोल के स्वागत कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) सभी के चहेते हैं. अपनी अदाकारी से उन्होंने लोगों का दिल जीता है. धर्मेंद्र को ही मैन के नाम से भी जाना जाता है. हाल ही में धर्मेंद्र एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के साथ डांस दीवाने के मंच पर नजर आए थे. इसी शो के दौरान धर्मेंद्र को पता चला था कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने उनपर फ्लर्ट करने का आरोप लगाया है. जिसपर धर्मेंद्र (Dharmendra Farmhouse Video) ने उन्हें जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया था. इसके बाद उन्होंने अब एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धर्मेंद्र (Dharmendra Video) अपने फार्महाउस में नजर आ रहे हैं और खेती को लेकर बात कर रहे हैं. 

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे सरसों के खेत में अपनी जीप में घूम रहे हैं. वीडियो के जरिए वह अपने फैन्स से कहते है 'हैलो दोस्तों कैसे हैं आप, देखो ये पत्थरों में गेहू और सरसों उगा रहा हूं. कैसा लगा आपको एक लंबे अरसे के बाद आपसे मुलाकात हो रही है. कैसे है आप सब ठीक हैं. आप सभी को बहुत सारा प्यार जीते रहो.'

Advertisement

वीडियो में आज भी उनका अंदाज पहले जैसा ही है. इसी वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'दोस्तों, मेहनत कैसी है मेरी ये. पथरीली धरती पे खेती. हथेली पे सरसों जमाना..कमाल ये. लड़कपन में ही आ गया था. धर्मेंद्र (Dharmendra) द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर उनके फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और उनका स्वागत कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'आपका स्वागत है धरमजी, फिर से आपको देख कर हम सब बहुत खुश है'. वहीं दूसरे ने लिखा 'हम ठीक हैं आप कैसे हैं'. 

Advertisement

बता दें, इससे पहले धर्मेंद्र (Dharmendra) डांस दीवाने रियलिटी शो के सेट पर नजर आए थे. जहां उन्होंने खूब इंजॉय भी किया था. इसके बाद धर्मेंद्र अपने बेटों और पोते के साथ फिल्म 'अपने 2' में दिखाई देंगे. फिल्म 'अपने 2' में देओल परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article